Yuki Bhambri, ATP 500 Tour: भारत के टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी ने एटीपी 500 टूर में अपने पहले पुरुष डबल्स सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. उन्होंने अपने जोड़ीदार रोबिन हासे के साथ मिलकर दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप में जैमी मरे और माइकल वीनस की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को हराकर उलटफेर किया. भांबरी और नीदरलैंड के हासे ने क्वालीफाइंग दौर से मुख्य ड्रा में जगह बनायी थी.
इस जोड़ी से होगा सेमीफाइनल मैच इस जोड़ी ने एक घंटे 22 मिनट में ब्रिटेन के मरे और न्यूजीलैंड के वीनस को 6-4, 7-6 (1) से मात दी. शुक्रवार को होने वाले सेमीफाइनल में भांबरी-हासे की जोड़ी का सामना इवान डोडिग (क्रोएशिया) और आस्टिन क्राजिसेक (अमेरिका) की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा. हालांकि, भारत के रोहन बोपन्ना और आस्ट्रेलिया के मैथ्यू इबडेन की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी क्वार्टरफाइनल में हार गयी, जिससे भारत को निराशा हाथ लगी. आस्ट्रेलियाई ओपन पुरुष युगल जीतने वाली बोपन्ना और इबडेन की जोड़ी को उरूग्वे के एरियल बेहर और चेक गणराज्य के एडम पावलासेक ने एक घंटे 11 मिनट में 3-6, 6-3, 10-8 से हरा दिया.
बैडमिंटन में चमकीं भारतीय महिलाएं
दूसरी तरफ भारत की त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने जर्मन ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला डबल्स क्वार्टर-फाइनल में प्रवेश किया. इस भारतीय जोड़ी ने राउंड 16 के मैच में चेक गणराज्य की सोना होरिंकोवा और कैटरीना जुजाकोवा की जोड़ी पर 21-10 21-11 से जीत हासिल की. अब क्वार्टरफाइनल में उनका सामना फ्रांसेस्का कोर्बेट और एिसन ली और छठी वरीयता प्राप्त जिंग यि और जु मिन लुओ की जोड़ी के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.
सिंगल्स में मिली हार
महिला और पुरुष सिंगल मैचों में हालांकि भारतीय चुनौती समाप्त हो गयी. आकर्षि कश्यप को राउंड 16 में डेनमार्क की छठी वरीय मिया ब्लिचफेल्ट से 13-21 14-21 से हार मिली, जबकि सतीश कुमार करूणाकरन पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में आयरलैंड के नहाट एनगुएन से 18-21 22-24 से हार गए.
Hamas captivity survivor urged Australian leaders to condemn antisemitism
NEWYou can now listen to Fox News articles! A former Hamas hostage told Fox News Digital that he…

