Sports

mohammed shami fitness update by bcci will he out from upcoming t20 world cup know here | Mohammed Shami: क्या T20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाएंगे मोहम्मद शमी? जानिए BCCI का लेटेस्ट अपडेट



Mohammed Shami Injury Update: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार पेसर मोहम्मद शमी चोटिल होने के चलते क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. वह ODI वर्ल्ड कप 2023 के बीच में ही चोटिल हो गए थे, लेकिन उन्होंने वह भारत के आखिरी मैच तक खेलते रहे. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट कर जानकारी दी कि उनकी हील की सफल सर्जरी हो गई है. इसके चलते वह आगामी आईपीएल 2024 सीजन से बाहर हो गए हैं. बड़ा सवाल यह है कि शमी इसी सा जून में होने वाले T20 वर्ल्ड कप तक फिट हो पाएंगे या नहीं. BCCI ने उन्हें लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है.
BCCI ने दिया अपडेटभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान किया है. जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है. इसके साथ ही बोर्ड ने मोहम्मद शमी को लेकर भी अपडेट दिया. BCCI ने लिखा, ‘मोहम्मद शमी दाहिनी एड़ी की समस्या से जूझ रहे थे. उनकी 26 फरवरी, 2024 को सफलतापूर्वक सर्जरी की गई. वह ठीक हो रहे हैं और जल्द ही अपने रिहैब प्रोसेस शुरू करने के लिए बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) जाएंगे.’ हालांकि, शमी T20 वर्ल्ड में खेलेंगे या नहीं. इसे लेकर आने वाले समय में ही अपडेट मिलेगा.
शमी ने किया था पोस्ट
शमी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कुछ फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘अभी-अभी मेरी अकिलीज़ टेंडन की एड़ी का सफल ऑपरेशन हुआ है! ठीक होने में कुछ समय लगेगा, लेकिन मैं अपने पैरों पर वापस खड़ा होने के लिए उत्सुक हूं.’ बता दें कि शमी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच के बाद से ही मैदान से दूर हैं. उनके पहले इंजेक्शन लेकर फिट होने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उनके पास आखिरी रास्ता ऑपरेशन ही बचा था.
वर्ल्ड कप के बाद से नहीं खेला कोई मैच
मोहम्मद शमी ने पिछले साल नवंबर 2023 में खेले गए ODI वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी की थी. इस वर्ल्ड कप के बाद से वह कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 24 विकेट चटकाए थे. उनके इस घातक प्रदर्शन के चलते ही भारत ने अपने घर में खेले गए इस वर्ल्ड कप में फाइनल तक का रास्ता तय किया था. हालांकि, टीम को फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. हाल ही में मोहम्मद शमी को अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. आईपीएल 2024 में शमी का न खेलना गुजरात टाइटंस के लिए बड़ा झटका है. इस बार गुजरात की कप्तानी शुभमन के हाथों में है.



Source link

You Missed

19 rescued after Powai studio hostage drama; suspect killed in encounter
Top StoriesOct 31, 2025

पोयाई स्टूडियो में हिरासत में लेने की घटना के बाद 19 लोगों को बचाया गया, पुलिस ने आतंकवादी को मार गिराया

मुंबई: गुरुवार को मुंबई के पोया क्षेत्र में एक स्टूडियो में 17 बच्चों और दो वयस्कों को एक…

Boulder Rolls Down Hill, Flattens GHMC Truck In Malkajgiri
Top StoriesOct 31, 2025

मलकाजगिरी में घम्मर ट्रक को नीचे गिरने वाला एक बड़ा पत्थर फटकर ट्रक को नष्ट कर देता है।

हैदराबाद: माल्काजगिरी के मल्लिकार्जुननगर में गुरुवार को एक बड़ा पत्थर एक पहाड़ी से नीचे गिर गया और एक…

Scroll to Top