Uttar Pradesh

मोमोज के दाम में खरीदें डेनिम जैकेट, अगली सर्दी में खूब झाड़ेंगे टशन, बस कुछ दिनों के लिए है मौका!



मयुरी सर्जेरावमाया नगरी मुंबई बिजनेस की दुनिया में एक पहचाना हुआ शहर है. यह देश की आर्थिक राजधानी भी है. यहां बड़े-बड़े कारोबारी समूहों के दफ्तर हैं. यह बड़े-बड़े सपने देखने वाले लोगों का शहर है. इन सबके बीच इस शहर की एक और पहचान है. यहां हर एक चीज का अलग-अलग बाजार है. इन्हीं में से एक है बांद्रा का थोक बाजार. इस बाजार में आपको कपड़ों से लेकर ज्वेलरी तक सब कुछ होलसेल रेट में मिल जाएगा. इस थोक बाजार में एक डेनिम गली भी है. जहां हर तरह के डेनिम कपड़े थोक में उपलब्ध हैं. इस गली में सीएम कलेक्शन एक थोक स्टोर है जो मात्र 270 रुपये में डेनिम जैकेट बेचता है. यह कीमत ऐसी है कि इतने पैसे में आप दो-तीन प्लेट मोमोज खरीद सकते हैं.

डेनिम गलियारे में आपको दो साल के बच्चों से लेकर बड़े लोगों के लिए डेनिम जैकेट और डंगरी पैटर्न वाली पोशाकें मिलेंगी. डेनिम जैकेट की कीमत महज 270 रुपये से शुरू होती है. 500 रुपये तक की जैकेट्स की कई वैरायटी उपलब्ध हैं. खास बात यह है कि ये डेनिम जैकेट हर साइज में उपलब्ध है. बाहर की दुनिया खासकर मॉल और शोरूम में यही डेनिम जैकेट 1000 से 1500 रुपये में मिलते हैं.

डेनिम के साथ यहां एक और वैरायटी पाई जाती है वह है जूट से बनी जैकेट. जिस पर आप यूनिक डिजाइन और कलर कॉम्बिनेशन देख सकते हैं. ये जैकेट डेनिम से अलग दिखते हैं. इसे आप किसी भी जींस के साथ पहन सकते हैं. इस जैकेट को आप स्कर्ट के ऊपर ट्यूब टॉप या स्लीवलेस टॉप के साथ भी पहन सकते हैं. इस जैकेट की कीमत महज 300 रुपये से शुरू होती है. तो, बच्चों के डेनिम जैकेट 270 रुपये से शुरू होकर 290 रुपये तक हैं. इसके अलावा, सभी जैकेटों की कीमत पैटर्न के अनुसार अलग-अलग है.

थोक बाजार के डेनिम गलियारे में कैसे जाएं?गेट नंबर 18, थोक गली, बांद्रा पूर्व में यह सीएम कलेक्शन दुकान है. यह भी देखा जा सकता है कि यह पूरी सड़क डेनिम स्ट्रीट है. यहां आपको करीब 10 से 12 दुकानें सिर्फ डेनिम कपड़े बेचने वाली दिखेंगी. बांद्रा स्टेशन के पूर्व दिशा में उतरने के बाद मात्र 5 मिनट की दूरी पर थोक बाजार शुरू होता है और डेनिम गली भी वहीं से शुरू होती है.

यदि आपके पास पर्याप्त पैसा है तो आप शुरुआत में 15 से 20 पीस के साथ अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. रेगुलर मार्केट में एक डेनिम जैकेट की कीमत 600 से 2 हजार के बीच होती है. लेकिन होलसेल में आपको यह जैकेट 200 से 270 रुपए तक ही मिल जाएगी. तो यह निश्चित रूप से किफायती है. तो आप शुरुआत में 10 से 12 पीस के साथ भी घरेलू बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा आप शुरुआत में 5 से 6 पीस ही ले सकते हैं ऐसा दुकानदारों का कहना है.

अगर आप डेनिम जैकेट को पार्सल या कूरियर से ऑर्डर करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 50 पीस खरीदने होंगे. इसके अलावा, आप इस व्यवसाय के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो दुकानों पर जाकर पूछ सकते हैं. इस गली से हर दिन लाखों डेनिम कपड़े बिकते हैं. यदि आप आभूषण, कुर्तियां, साड़ी के बजाय डेनिम में अपना बजट निवेश करना चाह रहे हैं तो थोक बाजार की यह गली एक अच्छा विकल्प है. आपको यहां डेनिम ड्रेस के कई पैटर्न देखने और चुनने का मौका मिलेगा.
.Tags: Delhi-Mumbai, Mumbai NewsFIRST PUBLISHED : February 29, 2024, 13:47 IST



Source link

You Missed

Modi Unveils Projects Worth Rs 8,260 Crore in Uttarakhand
Top StoriesNov 9, 2025

उत्तराखंड में 8,260 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का अनावरण करते हुए मोदी

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तराखंड में 8,260 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास…

'पुरानी फोटो देखी है', राखी सावंत ने 'नेचुरल ब्यूटी' उर्वशी पर कसा तंज
Uttar PradeshNov 9, 2025

निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाने वाला जल्लाद किस हालत में? सीएम योगी से क्यों लगा रहा गुहार, जानें

निर्भया केस में फांसी देने वाले जल्लाद पवन की बदहाली की कहानी मेरठ: देश के गिने-चुने जल्लादों में…

Scroll to Top