India vs England: कुलदीप यादव के टेस्ट करियर के लिए इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती है. कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के 3 मैचों में 22.58 की बेहतरीन गेंदबाजी औसत से 12 विकेट चटकाए हैं. कुलदीप यादव का इस दौरान बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 22 रन देकर 4 विकेट रहा है. कुलदीप यादव की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 7 साल में केवल 11 टेस्ट मैच ही खेले हैं.
सैंडविच बने कुलदीप ने दिखाया कमालअच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी कुलदीप यादव को ज्यादातर भारतीय टीम से अंदर-बाहर होना पड़ता रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को लेकर खूब चर्चा हुई थी, लेकिन कुलदीप यादव भी कम नहीं निकले. रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के बीच में कुलदीप यादव एक ऐसा नाम बनकर उभरे हैं, जिन्होंने अंग्रेजों को खूब सताया है. रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में 17-17 विकेट झटके हैं.
टीम इंडिया के घातक हथियार बने कुलदीप
कुलदीप यादव ने भी अपना कमाल दिखाया और इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में 12 विकेट चटका दिए. कुलदीप यादव ने भारत के लिए अभी तक 11 टेस्ट मैचों में 46 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उन्होंने 3 बार पारी में पांच विकेट चटकाने का कारनामा किया है. इतने बेहतरीन रिकॉर्ड के बावजूद कुलदीप यादव को अतीत में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के कारण टेस्ट टीम से बाहर रहना पड़ा है.
प्लेइंग इलेवन को लेकर फंसता रहा है पेंच
टीम इंडिया जब अपने घर में कोई टेस्ट मैच खेलती है, तो कुलदीप यादव को तीन स्पिन गेंदबाज खिलाए जाने की सूरत में ही भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाता है. कुलदीप यादव को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तब चुना जाता है, जब भारत को अपने घर में किसी टेस्ट मैच के लिए तीन स्पिनरों की जरूरत होती है. टेस्ट टीम में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के कारण अतीत में कुलदीप यादव की ज्यादातर मौकों पर अनदेखी होती रही है. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में कुलदीप यादव का प्रदर्शन शायद सेलेक्टर्स की सोच बदल दे.
Stormy session marred by vaping & shouting match
NEW DELHI: The winter session of Parliament, one of the shortest in recent Parliament history, came to a…

