Uttar Pradesh

ऑटो-रिक्शा ही नहीं, अब गांव की सड़क तक फर्राटा भरेंगी AC बसें, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत – News18 हिंदी



अंजू प्रजापति/रामपुरः रामपुर के अंदर अब आपको ऑटो या ई-रिक्शा पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. क्योंकि, केंद्र सरकार की योजना के तहत जल्द ही होली के बाद जिले को 50 इलेक्ट्रिक बसें मिल जाएंगी. इन बसों का संचालन सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक किया जाएगा. इस योजना के तहत जिले से अलग-अलग तहसीलों के लिए बसें संचालित होंगी, जिससे शहरवासियों को काफी राहत मिलेगी.

शहर में पहली बार लोगों के लिए इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है. कहा जाता है कि इलेक्ट्रिक बस सबसे सेफ और कमाल के फीचर्स से लैस होती है. इसमें एक साथ 32 यात्री आराम से बैठ सकते हैं. इस बस को चार्ज करने के लिए एक यूनिट बिजली की खपत होगी.

यात्रियों को मिलेगी वातानुकूलित सुविधादीपचंद्र जैन, एआरएम रामपुर डिपो ने बताया कि इन बसों का रूट निर्धारित कर दिया गया है. यह बसें लोकल मार्गो से होकर दौड़ेंगी. जैसे स्वार, मिलक, धमोरा, शाहबाद, सैफनी, टांडा दड़ियाल बिलासपुर रुट. यात्रियों की सुविधाओं के लिए जल्द बसों का संचालन किया जा रहा है. इसमें यात्रियों को वातानुकूलित सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. इससे गर्मियों का सफर आरामदायक होगा.
.Tags: Local18, Rampur newsFIRST PUBLISHED : February 29, 2024, 09:55 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 20, 2025

बोरे में भर लिया सोना-चांदी और 5 लाख रुपये, चिल्लाने लगा व्यापारी, गांव वालों ने बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ा

Last Updated:December 19, 2025, 23:33 ISTउत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के खितौरा गांव में बीच बाजार सराफा व्यापारी…

Scroll to Top