Uttar Pradesh

ऑटो-रिक्शा ही नहीं, अब गांव की सड़क तक फर्राटा भरेंगी AC बसें, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत – News18 हिंदी



अंजू प्रजापति/रामपुरः रामपुर के अंदर अब आपको ऑटो या ई-रिक्शा पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. क्योंकि, केंद्र सरकार की योजना के तहत जल्द ही होली के बाद जिले को 50 इलेक्ट्रिक बसें मिल जाएंगी. इन बसों का संचालन सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक किया जाएगा. इस योजना के तहत जिले से अलग-अलग तहसीलों के लिए बसें संचालित होंगी, जिससे शहरवासियों को काफी राहत मिलेगी.

शहर में पहली बार लोगों के लिए इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है. कहा जाता है कि इलेक्ट्रिक बस सबसे सेफ और कमाल के फीचर्स से लैस होती है. इसमें एक साथ 32 यात्री आराम से बैठ सकते हैं. इस बस को चार्ज करने के लिए एक यूनिट बिजली की खपत होगी.

यात्रियों को मिलेगी वातानुकूलित सुविधादीपचंद्र जैन, एआरएम रामपुर डिपो ने बताया कि इन बसों का रूट निर्धारित कर दिया गया है. यह बसें लोकल मार्गो से होकर दौड़ेंगी. जैसे स्वार, मिलक, धमोरा, शाहबाद, सैफनी, टांडा दड़ियाल बिलासपुर रुट. यात्रियों की सुविधाओं के लिए जल्द बसों का संचालन किया जा रहा है. इसमें यात्रियों को वातानुकूलित सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. इससे गर्मियों का सफर आरामदायक होगा.
.Tags: Local18, Rampur newsFIRST PUBLISHED : February 29, 2024, 09:55 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top