Sports

ipl 2024 sameer rizvi hits triple century in col c k nayudu trophy csk bought him in ipl 2024 auction | Sameer Rizvi: धोनी की टीम को मिला ‘जूनियर गेल’, सिर्फ चौकों-छक्कों से ही ठोक दी डबल सेंचुरी



Sameer Rizvi CSK: आईपीएल 2024 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स टीम से जुड़े 20 साल के समीर रिजवी ने अपने बल्ले की गरज दिखाते हुए कमाल कर दिया. इस बल्लेबाज ने कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में ट्रिपल सेंचुरी ठोक गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए. उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले समीर कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में टीम के कप्तान हैं. उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए 312 ताबड़तोड़ रन बना दिए. चेन्नई सुपर किंग्स ने आगामी आईपीएल से पहले हुए ऑक्शन इस प्लेयर को खरीदने के लिए खूब बोली लगाई और 8.40 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम देकर टीम से जोड़ा.
IPL से पहले गरजा समीर का बल्लाकर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के पहले क्वार्टर-फाइनल मैच में सौराष्ट्र के खिलाफ समीर रिजवी का बल्ला जमकर बोला. उन्होंने 261 गेंदों का सामना करते हुए 312 रन बना दिए. उनकी इस पारी के दम पर ही उत्तर प्रदेश ने पहली पारी में 746 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. उनकी इस पारी में 33 चौके और 12 छक्के भी शामिल रहे. अगर उनके चौकों-छक्कों से बने रन जोड़े जाएं तो यह 204 रन बनते हैं. यानी कि उन्होंने चौकों-छक्कों से ही डबल सेंचुरी पूरी की.
CSK ने करोड़ों देकर खरीदा था
चेन्नई सुपर किंग्स ने समीर रिजवी को आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन में 8.40 करोड़ रुपये देकर अपने स्क्वॉड से जोड़ा था. 20 साल के बेस प्राइस से चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली की शुरुआत की. गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने समीर रिजवी पर खूब बोलियां लगाईं. 7.40 करोड़ रुपये पर आकर गुजरात टाइटंस पीछे हट गया. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने बोलियां लगाना शुरू किया. हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स ने समीर को खरीदने की जिद जारी रखते हुए आखिरी बोली 8.40 करोड़ की लगाते हुए समीर रिजवी को अपने स्क्वॉड से जोड़ लिया. वह इस ऑक्शन में सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर रहे.
धोनी की टीम को मिला ‘जूनियर गेल’   
गेल की बल्लेबाजी करने का अंदाज जगजाहिर है. वह अपने आक्रामक अंदाज से गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा देते थे. 20 साल के समीर रिजवी भी अगर आईपीएल 2024 में कुछ ऐसा ही अंदाज दिखाते हैं तो वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जूनियर गेल ही कहलाएंगे. मेरठ में जन्मे समीर पांच बार की चैंपियन CSK के लिए आगामी सीजन खेलेंगे. आईपीएल 2024 22 मार्च से शुरू हो रहा है. इस सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होना है. चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी की कप्तानी में 2023 का खिताब जीता था. सीएसके का दूसरा मैच 26 मार्च को चेन्नई में गुजरात टाइटंस के खिलाफ है. इसके बाद धोनी की टीम 31 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स का सामना करने के लिए विशाखापत्तनम जाएगी. 5 अप्रैल को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई सीजन का चौथा मैच मैच होगा.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

अब गेहूं नहीं, बोएं चुकंदर की ये खास किस्म… 100 दिन में 6 लाख मुनाफा! खेती के आगे सरकारी नौकरी भी फेल

चुकंदर की खेती से किसानों को मिल सकता है लाखों रुपये का मुनाफा शाहजहांपुर : नवंबर महीने में…

Zohran Mamdani and fellow Indian Americans make history in US local races
Top StoriesNov 5, 2025

ज़ोहरन मामदानी और अन्य भारतीय-अमेरिकियों ने अमेरिकी स्थानीय चुनावों में इतिहास रचा है।

भारतीय मूल के सिंसिनाटी के मेयर अफ़ताब पुरवल ने दूसरी बार जीत हासिल की, रिपब्लिकन कोरी बाउमैन को…

Opposition highlights unemployment under NDA rule, questions truth behind empowerment claim
Top StoriesNov 5, 2025

विपक्ष ने एनडीए शासनकाल में बेरोजगारी को उजागर किया, सशक्तिकरण के दावे की सच्चाई पर सवाल उठाए

NH और अन्य सड़कों के नेटवर्क को व्यापक रूप से उपलब्ध कराने और राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में…

Scroll to Top