Uttar Pradesh

Organic jaggery is prepared here. Along with being involved in employment, this farmer – News18 हिंदी



आदित्य कृष्ण/अमेठी:मन और लगन से किया गया हर काम सफलता के मार्ग को प्रदर्शित करता है. अपने काम के प्रति लगन ही आगे चलकर तमाम लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बन जाता है. आज हम एक ऐसे ही किसान के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. जिन्होंने खुद के रोजगार से अपनी किस्मत को बदला . इसके साथ ही दर्जनों लोगों को रोजगार की मुख्य धारा से जोड़ा है. लोगों को रोजगार देने वाला यह किसान आज हर किसी के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है.

ऑर्गेनिक गुड़ तैयार कर किसान अच्छा खासा मुनाफा कमा रहा है. इसके साथ ही खास बात यह है कि जिले के किसानों के साथ-साथ अन्य जिलों के किसानों को भी यहां पर खास फायदा है. इसकी वजह यह है कि किसानों को गन्ना मिल पर गन्ना नहीं बेचना पड़ता है, बल्कि यहीं पर गन्ने का मूल्य मिल के निर्धारित दामपर किसानों को दिया जाता है. इस काम से किसानों को फायदा होने के साथ-साथ अमेठी जिले के अलावा अन्य जिले के लोगों को शुद्ध तरीके से गुड़ तैयार होने वाली कई चीज मिल रही हैं.

जामो जगदीशपुर मार्ग पर है गुड़ का प्लांटऑर्गेनिक गुड़ तैयार करने वाले किसान अमेठी जनपद के जामो क्षेत्र के रहने वाले हैं. किसान अजय द्विवेदी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर करीब 5 वर्षों पहले इस व्यवसाय को शुरू किया. पहले इन्हें इस काम में थोड़ी बहुत कठिनाई हुई. लेकिन, बाद में धीरे-धीरे इन्होंने अपनी पहचान एक प्रगतिशील किसान के तौर पर बना दी. आज एक दिन में एक करीब 5 कुंतल से अधिक गुड़ तैयार कर उसकी बिक्री अमेठी जिले के साथ-साथ रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी सहित अन्य जिलों में करते हैं. इसके साथ ही अमेठी जिले के लोगों में भी उनके गुड़ को खरीदने के लिए अच्छी खासी रुचि दिखती है.

करीब 14 लोगों को मिला है रोजगारअजय दुबे बताते हैं कि उन्हें इस काम से साल भर में लाखों रुपए का फायदा होता है. इसके साथ ही इन्होंने इस प्लांट में करीब 14 लोगों को रोजगार दिया है. जो प्लांट में काम कर कमाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आगे इस प्लांट को बढ़ाया जाएगा. जिससे अन्य लोगों को रोजगार मिले और आगे भी इस प्लांट में और सामग्री को बनाने का काम किया जाएगा. हम किसानों का गन्ना मिल के निर्धारित रेट पर यही खरीद लेते हैं. जिससे किसान को भी लाभ है. यहां देसी तरीके से गुड़ भी तैयार होता है. जिससे लोगों को शुद्ध चीज मिल जाती है.

.Tags: Amethi news, Latest hindi news, Local18, Success Story, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : February 28, 2024, 19:39 IST



Source link

You Missed

Indian exporters brace for US tariff hike, government seeks swift resolution
Top StoriesSep 18, 2025

भारतीय निर्यातक भारतीय सरकार की तेजी से समाधान की मांग करते हुए अमेरिकी शुल्क वृद्धि के लिए तैयार हो रहे हैं

तिरुप्पुर: केंद्र सरकार जल्द से जल्द अमेरिकी निर्यातकों पर लगाए गए भारतीय निर्यातकों पर अमेरिकी शुल्क बढ़ोतरी के…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

मुस्लिम समाज ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, काटा केक… बोले- हम सब देश के साथ।

आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मुस्लिम समाज ने धूमधाम के साथ मनाया. आगरा में प्रधानमंत्री…

Scroll to Top