भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी समय से किसी मैच में नजर नहीं आए हैं. इसका कारण और कुछ नहीं बल्कि विश्व कप 2023 के दौरान पैर में लगा चोट है. जिसके लिए हाल ही में उन्होंने अकिलीज टेंडन सर्जरी करवाई है. इसकी जानकारी उन्होंने X पर भावुक पोस्ट शेयर करते हुए दी है. 
क्रिकेटर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि ”एड़ी में अकिलीज टेंडन का सफल ऑपरेशन करवाया है. रिकवरी में कुछ समय लगेगा, लेकिन मैं फिर से अपने पैरों पर खड़े होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.”  लेकिन क्या आप जानते हैं अकिलीज टेंडन सर्जरी क्या होती है और इसे करवाने के बाद एक एथलीट को वापस से परफॉर्म करने में कितना समय लगता है? यदि नहीं, तो इस लेख में आप इसके बारे में जान सकते हैं. 
कब पड़ती है अकिलीज टेंडन सर्जरी की जरूरत
अकिलीज टेंडन की इंजरी एथलीट्स में बहुत कॉमन होता है. हालांकि यह समस्या सबसे ज्यादा फुटबॉल प्लेयर्स में ज्यादा होती है लेकिन कोई भी खिलाड़ी अपने टांगो को बहुत तेज खींचता है उसे यह इंजरी हो सकती है. इस चोट में एडी से जूड़ा अकिलीज टेंडन फट जाता है, जिससे चलने-फिरने में बहुत दिक्कत होती है.  
सर्जरी के कितने दिन बाद चल फिर सकते हैं
सर्जरी के बाद शुरुआती के 2 हफ्ते बहुत ही सावधानी बरतनी होती है. हालांकि कई लोग सर्जरी करवाकर घर चले जाते हैं, लेकिन इसके लिए बैसाखी के सहारे चलना होता है ताकि टेंडन पर जोर ना पड़े. फिर दो हफ्ते पाद डॉक्टर टेंडन पर हल्के प्रेशर के साथ चलने के लिए सर्जिकल बूट देते हैं. 
खेल के मैदान में कब लौट सकते हैं मोहम्मद शमी
नेशनल इंस्टीट्यूट के डेटा के अनुसार, अकिलीज टेंडन सर्जरी का सक्सेस रेट सामान्य तौर पर 70 प्रतिशत से अधिक होता है. वहीं, 80 प्रतिशत तक एथलीट दोबारा से अपने स्पोर्ट्स खेल पाते हैं, लेकिन आमतौर पर उन्हें पहले की तरह फंक्शन करने में 2-3 का समय लग सकता है. हालांकि कुछ लोग 12-18 हफ्ते रेगुलर चलकर 6-9 महीने में भी रिकवरी कर लेते हैं. यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है एड़ी कितने जल्दी ठीक हो रही है.
 
                पुराने पेंशन योजना का फिर से लाभ उठाने का कोई संकेत नहीं
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने 8वें केंद्रीय वेतन आयोग (सीपीसी) के लिए टर्म्स ऑफ रेफरेंस की अधिसूचना करते…

 
                 
                