Uttar Pradesh

जानें क्यों युवाओं को भा रहा खादी से तैयार कपड़ा, युवा पहन रहे नेहरू और मोदी जैकेट



रजनीश यादव/प्रयागराज : स्वदेशी आंदोलन के बाद भारत में देसी कपड़ों की मांग बढ़ने लगी. सारी दुनिया में खादी के कपड़े को हमेशा से महात्मा गांधी से जोड़ कर देखा गया है. इस बात में भी कोई शक नही है कि खादी का कपड़ा बहुत आराम दायक होता है. इसका विशेष गुण यह है कि यह बहुत ही सुखद और शीतल होता है, जिससे इसे गर्मियों में भी पहनना आसान और आरामदायक होता है. लोगों को लगता है कि खादी बुजुर्गों के पहनने का कपड़ा है, जबकि ऐसा नहीं है. आज के समय में खादी का कपड़ा फैशन स्टेटमेंट बन चुका है.

महादेव ग्रामीण खादी सेवा समिति के रामदेव यादव बताते हैं कि खादी के कपड़ों में काफी ज्यादा परिवर्तन देखने को मिला है. इसके पीछे की मुख्य वजह धागे का पतला होना है. जहां पहले आठ तकला का धागा चरखी पर काटा जाता था वहीं अब चरखे का आधुनिकीकरण कर चार तकले का धागा काटा जाने लगा है. इन पतले धागों से पॉलिएस्टर की भांति ही खादी से भी हल्के कपड़े बनाए जाने लगे हैं. जिससे युवाओं में इसकी क्रेज बड़ी है. अब खादी का शर्ट पैंट कुर्ता पजामा धोती के साथ ही सबसे ज्यादा युवाओं को आकर्षित कर रहा है नेहरू जैकेट. जिसे अलग-अलग जगह पर अलग-अलग नाम से जाना जाता है.

स्वदेशी कपड़ों का क्रेज बढ़ावहीं दीपांशी ग्राम उद्योग के सनी बताते हैं कि ब्लेजर ,सादरी ,नेहरू जैकेट ,मोदी जैकेट युवाओं को 30 परसेंट के डिस्काउंट पर मिल जाता है जो पॉलिएस्टर की तुलना में त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है.ये गर्मी में ठंड जब की ठंडी में गर्म करता है. जब से सूती के पतले धागे बनने लगे तब से खादीकपड़ों की डिमांड भी बढ़ गई है.

प्रभु की माया या जादूगरी! दो जादूगर हैदराबाद से आंखों पर पट्टी बांधकर श्रीराम लला के दर्शन को निकले अयोध्या

सरकार भी करती है सहयोगसनी बताते हैं कि खादी ग्राम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार गांधी आश्रम में मिल रहे धागों में समिति वालों को अनुदान भी देती है. जिससे इनका व्यापार चलता रहे. हालांकि जब से युवा खादी कपड़ों में रुचि दिखाने लगे तब से या व्यापार लाइन पर आ गया है.

मोदी जैकेट व नेहरू जैकेट के इतने हैं दामनेहरू जैकेट की कीमत 2250 रुपए होती है. इसमें 30 परसेंट के डिस्काउंट के बाद 1575 में मिल जाती है जबकि ब्लेजर छूट के बाद 2800 रुपए में उपलब्ध हो जाता है. अगर आप भी कड़ी से बने तमाम वैरायटी लेना चाहते हैं तो संगम में परेड ग्राउंड पर चल रहे खाली शिल्प मेले में 3 मार्च तक खरीदारी कर सकते हैं. जहां सुबह 9:00 बजे से लेकर रात में 10:00 बजे तक यह दुकान खुली रहती हैं.
.Tags: Allahabad news, Local18, Prayagraj, UP newsFIRST PUBLISHED : February 28, 2024, 18:38 IST



Source link

You Missed

69-year-old Indian-origin US citizen murdered in Punjab; UK-based NRI prime suspect
Top StoriesSep 18, 2025

पंजाब में 69 वर्षीय भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक की हत्या, यूके स्थित एनआरआई को मुख्य आरोपी माना जा रहा है

रुपिंदर की हत्या की जांच जारी, पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास शुरू किए…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

उत्तर प्रदेश में आफत बने काले बादल, लखनऊ से गोरखपुर तक कैसा रहेगा मौसम, जानें मौसम विभाग का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में फिर मानसून के दिन लौट आए हैं। बुधवार (17 सितंबर) को प्रदेश के अलग-अलग जिलों…

Scroll to Top