Uttar Pradesh

ज्ञानवापी के व्यास तहखाने पर कैसा खतरा? जिला कोर्ट में लगाई गुहार, हो रही ये साजिश – News18 हिंदी



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी:- ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में पूजा-पाठ जारी है. नित्य पूजा के बीच अब हिन्दू पक्ष ने व्यास तहखाने पर अंजान खतरे को लेकर जिला जज की अदालत में याचिका दाखिल की है. श्रृंगार गौरी केस से जुड़े रामप्रसाद सिंह ने याचिका दाखिल कर कोर्ट की ओर से नियुक्त रिसीवर को तहखाने की मरम्मत के लिए अपील की है. इसके अलावा इस याचिका में यह भी गुहार लगाई गई है कि ज्ञानवापी में मुस्लिम पक्ष साजिश के तहत व्यास तहखाने के ऊपर भीड़ इकट्ठा कर उसे क्षति पहुंचाना चाहता है.

रामप्रसाद सिंह ने बताया कि उस जगह को नुकसान पहुंचाकर मुस्लिम पक्ष वहां नियमित पूजा को अवरुद्ध (रोकना) चाहता है. उन्होंने बताया की अंजुमन इंतजामिया की ओर से तहखाने के ऊपरी हिस्से में शरारतन अनावश्यक रूप से छत पर इकट्ठा हो रहे हैं, जिसका कोई औचित्य नहीं है.

बढ़ी है नमाजियों की भीड़बताते चलें कि ज्ञानवापी को लेकर जब से कोर्ट में कानूनी लड़ाई शुरू हुई है, तब से वहां जुम्मे की नमाज पर भारी भीड़ इकट्ठा हो रही है. व्यास तहखाने में पूजा शुरू होने के बाद लगातार वहां नमाजियों की भीड़ बढ़ी है. इसी भीड़ को लेकर हिन्दू पक्ष ने अब तहखाने को नुकसान होने की आशंका को लेकर याचिका दाखिल की है.

नोट:- मौसी बन गई मम्मी…दूल्हा पहुंचा लेट, तो जीजा से ही रचा ली शादी, बन बैठी दो बच्चों की ‘दूसरी मां’

हाईकोर्ट से मुस्लिम पक्ष को लगा झटकाज्ञानवापी के व्यास तहखाने में पूजा को लेकर मुस्लिम पक्ष को जिला जज की अदालत से लेकर हाईकोर्ट तक झटका लगा है. अब इस मामले में अंजुमन इंतजामिया कमेटी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है. हालांकि हिन्दू पक्ष ने पहले ही इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पहले से ही सावधान रहने के लिए याचिका दाखिल कर दी है.
.Tags: Gyanvapi Masjid, Gyanvapi Masjid Survey, Local18, UP news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : February 28, 2024, 15:22 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

उत्तर प्रदेश के इन गांवों में क्यों मचा है हड़कंप, ग्रामीणों की उड़ी नींद, रातभर दे रहे पहरा, जानिए आखिर क्या है वजह?

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में ग्रामीणों की नींद उड़ गई है। यहां के कई गांवों में चोरी…

Scroll to Top