Sports

इस प्लेयर के डूबते करियर को अब Rohit Sharma का सहारा, Virat Kohli ने लंबे समय तक रखा टीम से बाहर!



नई दिल्ली: टीम इंडिया के दिग्ग्ज ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा को हाल ही में टी20 टीम का नया परमानेंट कप्तान बनाया गया है. जाहिर सी बात है कि बाकी कप्तानों की तरह रोहित भी अपनी टीम में कुछ अपने खास खिलाड़ियों को ही मौका देना चाहेंगे. इसी कड़ी में एक ऐसा खिलाड़ी भी है जो लंबे समय से टीम से बाहर चल रहा है और उसके डूबते करियर को अब सिर्फ नए कप्तान रोहित शर्मा का ही सहारा है. 
रोहित ही बचा सकते हैं इस खिलाड़ी का करियर
ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि एक समय टीम के सबसे भरोसेमंद और करिश्माई स्पिनर माने जाने वाले कुलदीप यादव हैं. बता दें कि T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए चुनी गई टीम में कुलदीप यादव को शामिल नहीं था. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज में भी उनकी अनदेखी हुई. पिछले कुछ समय से कुलदीप के तेवर एकदम ढीले पड़ गए हैं. कप्तान विराट कोहली ने तो उन्हें अपनी कप्तानी में मौका देना भी बंद ही कर दिया था. एक समय दुनियाभर के बल्लेबाजों के लिए एक टेंशन बने कुलदीप के लिए अब टीम में वापसी कर पाना भी काफी मुश्किल हो रहा है.

रिकॉर्ड है शानदार
कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के लिए 23 टी-20 इंटनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 14.21 की औसत और 7.15 की बेहतरीन इकॉनोमी रेट से 41 विकेट अपने नाम किए हैं. उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 5/24 रहा जो उन्होंने साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में हासिल किया था. लेकिन ये शानदार स्पिनर अब लगातार टीम में जगह बनाने में नाकाम रह रहा है. उन्होंने 45 आईपीएल मुकाबले भी खेले हैं जिनमें उनके 40 विकेट हैं. कुलदीप का वनडे करियर भी शानदार रहा है. उन्होंने 65 वनडे में 107 विकेट झटके हैं. ये आंकड़े कुलदीप यादव की प्रतिभा का आकलन करने के लिए पर्याप्त हैं. टी20 फॉर्मेट में उनका इकनॉमी रेट भी 8 से कम है. 
रोहित देंगे टीम में मौका?
रोहित शर्मा अब टी20 टीम के कप्तान बन चुके हैं. ऐसे में अब कुलदीप यादव को उम्मीद होगी कि वो रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम में फिर से वापसी कर लेंगे. कुलदीप के रोहित के साथ संबंध भी अच्छे हैं और वो चाहेंगे कि टीम में वापसी के लिए रोहित उनका सपोर्ट करें. ऐसे में रोहित की कप्तानी ही अब कुलदीप का करियर खत्म होने से बचा सकती है. इस स्पिनर को भी बाकी खिलाड़ियों की तरह रोहित की कप्तानी में वापसी की उम्मीद होगी. 
चोट भी बनी हुई है मुद्दा
कुलदीप यादव ने घुटने की सफल सर्जरी के बाद फिटनेस के लिए फिर से अभ्यास शुरू कर दिया है. चोट की वजह से वह आईपीएल 2021 के दूसरे फेज से बाहर हो गए थे और अब भारतीय टीम में वापसी के लिए तैयारी कर रहे हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का प्रतिनिधित्व करने वाले कुलदीप को इस साल आईपीएल के दूसरे फेस में यूएई से स्वदेश वापस लौटना पड़ा था, क्योंकि उन्हें अभ्यास के दौरान घुटने में चोट लग गई थी. कुलदीप ने सितंबर के अंतिम सप्ताह में घुटने की सफल सर्जरी करवाई थी. 
   



Source link

You Missed

AERA extends deadline for feedback on airport performance standards till October 20
Top StoriesSep 20, 2025

एयरपोर्ट प्रदर्शन मानकों पर प्रतिक्रिया के लिए एएआर की समयसीमा अक्टूबर 20 तक बढ़ा दी गई है

नई दिल्ली: भारत में विमानन सेवाओं के नियामक, एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एईआरए), ने अपने मुख्य…

Neeraj Ghaywan's 'Homebound' named India's official entry for 2026 Oscars
EntertainmentSep 20, 2025

नीरज घयवान की ‘होमबाउंड’ को 2026 ऑस्कर के लिए भारत का आधिकारिक प्रवेश घोषित किया गया है।

अन्य फिल्मों के साथ-साथ “द बंगाल फाइल्स”, “पुष्पा 2”, “द पायर”, “केसरी”, “सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव”, “वीरा चंद्रशासा” भी…

Scroll to Top