Sports

england head coach brendon mcCullum supports flop jonny bairstow ahead of last test match vs india | Jonny Bairstow: सीनियर फ्लॉप बल्लेबाज के सपोर्ट में उतरे मैकुलम, आखिरी टेस्ट से पहले बोले – बड़ी पारी दूर नहीं…



Brendon McCullum: रांची में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ओली रॉबिनसन का टेस्ट भविष्य खतरे में है, लेकिन इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम को यकीन है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे जॉनी बेयरस्टो धर्मशाला में अपने सौवें टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करेंगे. बेयरस्टो ने अभी तक भारत के खिलाफ इस सीरीज में कोई योगदान नहीं दिया है. उनका आठ पारियों में टॉप स्कोर मात्र 38 रन रहा है. इंग्लैंड के हाथ से यह सीरीज निकल चुकी है. भारत ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनाई हुई है. 
बेयरस्टो खेलेंगे 100वां टेस्ट   मैकुलम ने बेयरस्टो के सौवे मैच के बारे में बात करते हुए इंग्लिश मीडिया से कहा, ‘यह उसके लिए जज्बाती होगा.’ उन्होंने आगे कहा, ‘सभी को जॉनी की कहानी पता है. वह काफी भावुक है और बड़ी उपलब्धियां उसके लिए काफी मायने रखती हैं. इस मैच में वह आत्मविश्वास से भरा दिखा और लगता है कि बड़ी पारी दूर नहीं है.’ बता दें कि बेयरस्टो ने अब तक 99 टेस्ट खेले हैं और 5974 रन बनाए हैं.
रॉबिनसन को लेकर बोले मैकुलम 
रॉबिनसन के बारे में उन्होंने कहा, ‘इस टेस्ट मैच के बाद लगता है कि हमें जल्दी ही ओली रॉबिनसन का बेहतर रूप देखने को मिलेगा. वह भी अपने प्रदर्शन से मायूस है.’ रॉबिनसन पहली पारी के 12 ओवरों में विकेट नहीं ले सके और दूसरी पारी में उनसे गेंदबाजी नहीं कराई गई. मैकुलम ने स्पिनर शोएब बशीर और टॉम हार्टली की भी तारीफ की, जिन्होंने पहले चार टेस्ट में 32 विकेट झटके हैं.
भारत का है सीरीज पर कब्ज़ा
टीम इंडिया ने इस सीरीज पर अपना कब्ज़ा कर लिया है. 4 मैचों के बाद भारत ने 3 जीत के साथ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनाई हुई है. इंग्लैंड इस सीरीज का सिर्फ पहला ही मैच जीत पाया था, इसके बाद भारत ने लगातार तीन मैच अपने नाम किए. सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला में 7 मार्च से खेल जाएगा.



Source link

You Missed

Kharge, Rahul, Priyanka among Congress' 40 star campaigners for second phase Bihar polls
Top StoriesNov 2, 2025

खARGE, राहुल, प्रियंका कांग्रेस के 40 शीर्ष अभियानकर्ताओं में शामिल हैं जो बिहार के दूसरे चरण के चुनावों के लिए

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मालिकार्जुन खARGE और वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा, कान्हैया…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 2, 2025

अलीगढ़ का प्रसिद्ध मटन कोरमा: देसी मसालों और शाही स्वाद से भरपूर, अलीगढ़ का मशहूर मटन कोरमा, फूड लवर्स की पहली पसंद।

अलीगढ़ का मशहूर मटन कोरमा, देसी मसाल और शाही स्वाद का परफेक्ट मेल अगर आप नॉनवेज के शौकीन…

Scroll to Top