Uttar Pradesh

यूपी में अंबेडकर बोर्ड लगाने को लेकर बवाल, फायरिंग में एक युवक की मौत, पुलिस पर लगा गोली चलाने का आरोप



हाइलाइट्ससरकारी जमीन पर अम्बेडकर का बोर्ड लगाने को लेकर जमकर बवाल और पथरावइस दौरान हुई फायरिंग में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गईरामपुर. उत्तर प्रदेश के रामपुरजिले के मिलक थाना क्षेत्र के सिलईबाड़ा गांव में सरकारी जमीन पर अम्बेडकर का बोर्ड लगाने को लेकर जमकर बवाल और पथराव हुआ. इस दौरान हुई फायरिंग में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की गोली से युवक की मौत हुई है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ होगा कि पुलिस की गोली से मौत हुई है या नहीं.

दरअसल, मिलक कोतवाली क्षेत्र सिलईबाड़ा गांव में ग्राम समाज  कीजमीन पर कब्जे को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद चल रहा था. 15 दिन पहले ही प्रशासन ने कब्ज़ा मुक्त करवाया था. इसके बाद फिर एक बार जाटव समाज की तरफ से जमीन पर अंबेडकर का बोर्ड लगा दिया गया. जिसकी शिकायत गंगवार समाज के लोगों ने पुलिस से  की. शिकायत पर राजस्व विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस प्रशासन के सामने ही दो समुदायों में जमकर बबाल शुरू हो गया. देखते ही देखते पथराव और फायरिंग होने लगी, जिसमें एक युवक की मौत और दो अन्य घायल हो गए.

जाटव समाज के लोगों का आरोप है कि पुलिस की गोली लगने से युवक की मौत हुई. युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने अंबेडकर जी के बोर्ड के आगे शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंचे कमिश्नर, डीआईजी और एसपी समेत कई थानों की फोर्स पहुंची. करीब 6 घण्टे प्रदर्शन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका. कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि हिंसा में एक युवक की मौत और दो लोग घायल हुए हैं. पूरे घटना की मजिस्ट्रेट जांच होगी. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परिजनों की जो मांग है उस पर भी एक्शन लिया जाएगा.
.Tags: Rampur news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : February 28, 2024, 09:18 IST



Source link

You Missed

Air India Flight delayed at Heathrow after passenger heads to arrivals instead of departure gate
Top StoriesSep 24, 2025

हेव्थ्रो में यात्री ने गेट ऑफ डिपार्चर के बजाय गेट ऑफ अराइवल्स की ओर जाने के बाद एयर इंडिया उड़ान में देरी हुई।

एक बयान में, एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, “फ्लाइट एआई 162, जो 21 सितंबर को लंदन (हीथ्रो)…

SC dismisses actress’s appeal against bail to Ex-AIADMK Minister Manikandan after FIR was quashed
Top StoriesSep 24, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेत्री की अपील खारिज कर दी जिसमें एक पूर्व एमआईएएडीएमके मंत्री माणिकंदन को जमानत देने की मांग की गई थी जिसके खिलाफ एफआईआर को रद्द कर दिया गया था

नई दिल्ली: पूर्व एमआईएडीएमकी मंत्री एम. माणिकंदन को एक महत्वपूर्ण राहत मिली है, सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को…

Scroll to Top