Sports

Jan Nicol Loftie Eaton hits fatest t20 international century in just 33 balls nam vs nep | Jan Nicol Loftie-Eaton: 6, 6, 6, 6… रोहित-गेल सब छूटे पीछे, आ गया T20I का नया ‘बादशाह’, ठोकी दी सबसे तेज सेंचुरी



Jan Nicol Loftie-Eaton: नामीबिया के 22 साल के बल्लेबाज जान निकोल लॉफ्टी ईटन ने सबको पीछे छोड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी ठोक दी है. इस बल्लेबाज ने नेपाल टी20 इंटरनेशनल ट्राई-सीरीज में नेपाल टीम के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 33 गेंदों में शतक पूरा किया. इसके साथ ही वह इस फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इनसे पहले यह रिकॉर्ड नेपाल के बल्लेबाज कुशल मल्ला के नाम था. उन्होंने 2023 में मंगोलिया के खिलाफ 34 गेंदों में शतक जमाया था.
चौके-छक्कों की हुई बरसात   22 साल के नामीबियाई बल्लेबाज जान निकोल लोफ़्टी ईटन ने नेपाल के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. उन्होंने मन भर चौकों-छक्के जड़े. 36 गेंदों का सामना करते हुए इस बल्लेबाज ने 101 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्होंने 8 बड़े छक्के और 11 चौके मारे. इस पारी में उन्होंने 280.56 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इस बल्लेबाज का फास्टेस्ट सेंचुरी का रिकॉर्ड तोड़ना इतना आसान नहीं रहने वाला है. रोहित शर्मा सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल सेंचुरी ठोकने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. रोहित ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में 35 गेंदों में शतक जड़ दिया था.
फास्टेस्ट टी20 इंटरनेशनल सेंचुरी ठोकने वाले बल्लेबाज 
जान निकोल लॉफ्टी ईटन (नामीबिया) – 33 बॉल कुशल मल्ला (नेपाल ) – 34 बॉल डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका) – 35 बॉल रोहित शर्मा (भरता) –  35 बॉल सुदेश विक्रमशेखर (क्रेच रिपब्लिक) – 35 बॉल 
नामीबिया ने बनाए 206 रन
नेपाल, नीदरलैंड और नामीबिया के बीच टी20 इंटरनेशनल ट्राई-सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मैच में ही सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड बना. नामीबिया और नेपाल के बीच हुए मैच में जान निकोल लॉफ्टी ईटन के 101 रनों की बदौलत नामीबिया ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोलकर 206 रन का स्कोर खड़ा किया. लॉफ्टी ईटन के अलावा मलन क्रुगर ने 48 गेंदों में 59 रन की पारी खेली. बाकी बल्लेबाज कुछ खास रन नहीं बना सके.



Source link

You Missed

Pakistan Clinch U19 Asia Cup
Top StoriesDec 21, 2025

Pakistan Clinch U19 Asia Cup

Dubai: India faltered against the big-hitting Sameer Minhas and the extra zip of pacers, suffering a massive 191-run…

Scroll to Top