Sports

babar azam scored fiery century after trolled fans in pakistan super league | PSL: 17 गेंद.. 50 रन, बाबर आजम ने शतक से दिखाया रौद्र रूप, ‘जिमबाबर’ बोलने वाले फैंस को दिया करारा जवाब



Babar Azam Century: बाबर आजम, वो नाम जिसका अक्सर क्रिकेट जगत में रिकॉर्ड्स से नाता रहा है. लेकिन इन दिनों पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अपने ही देश के फैंस में चुभते नजर आ रहे हैं. हाल ही में बाबर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें फैंस ‘जिमबाबर’ के नारे लगाकर उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे थे. जिसके बाद बाबर आजम गुस्से में फैंस को बोतल दिखाते दिखे थे. लेकिन अब उन्होंने इसका जवाब पाकिस्तान सुपर लीग में आतिशी शतक से दिया है. 
टी20 क्रिकेट में बाबर आजम दूसरे शतकवीरओवरऑल टी20 क्रिकेट की बात करें तो टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक क्रिस गेल के नाम हैं. उन्होंने कुल 22 शतकीय पारियां खेली हैं. लेकिन दूसरे नंबर पर बाबर आजम हैं. उन्होंने इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ इस शतक के बाद अपने रिकॉर्ड को मजबूत कर लिया है. उनके नाम टी20 क्रिकेट में कुल 11 शतक हैं. 
बाबर ने महज 17 गेंद में ठोके 50 रन
बाबर आजम ने इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से पारी का आगाज सूझ-बूझ तरीके से किया. उन्होंने महज 42 गेंद में शुरुआती 50 रन बनाए. लेकिन इसके बाद बाबर ने गियर बदला और अगले 50 रन महज 17 गेंद में ठोक दिए. 63 गेंद में 111 रन की बाबर की पारी में 14 चौके और 2 छक्के शामिल थे. 
पेशावर जाल्मी ने जीता मुकाबला
पेशावर जाल्मी की टीम ने बाबर की पारी की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 201 रन टांग दिए. जवाबी कार्यवाही में इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से कॉलिन मुनरो और आजम खान के बल्ले से तूफानी पारियां देखने को मिली. आजम खान ने 6 चौकों और इतने ही चौकों की बदौलत 75 रन की आतिशी पारी खेली. लेकिन दोनों बल्लेबाज अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके. पेशावर जाल्मी ने इस मुकाबले को 8 रन से अपने नाम किया. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 9, 2025

धरोहरः अयोध्या में आज भी है भव्य दशरथ महल, त्रेताकाल से जुड़ा है इसका इतिहास, जानिए यहां का रहस्य।

अयोध्या में आज भी है भव्य दशरथ महल, त्रेताकाल से जुड़ा है इसका इतिहास अयोध्या धाम में स्थित…

Nara Lokesh Intensifies U.S. Tour, Seeks Tech Investments for Andhra Pradesh
Top StoriesDec 9, 2025

अंध्र प्रदेश के लिए टेक्नोलॉजी निवेश प्राप्त करने के लिए नारा लोकेश अमेरिका दौरे को और भी तेज कर रहे हैं

अंड्रा प्रदेश के आईटी और उद्योग मंत्री नरा लोकेश ने अपने निवेश-फोकस्ड अमेरिकी दौरे के दौरान, अमेरिका के…

perfGogleBtn
Uttar PradeshDec 9, 2025

खून की कमी से डायबिटीज तक… सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है ये स्नैक, वजन घटाने भी करता है मदद।

भुना हुआ चिवड़ा (पोहा) एक हल्का, पौष्टिक और ऊर्जावान नाश्ता है जो फाइबर, आयरन और ऊर्जा से भरपूर…

Scroll to Top