Sports

england former captain applauds indian team for terrific performance without any big players | IND vs ENG: बड़े खिलाड़ियों के बिना भी भारत ने अंग्रेजों को धो डाला, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान हुए टीम इंडिया के मुरीद



Nasser Hussain Statement: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बयान दिया है. हुसैन ने भारतीय टीम की तारीफ की वहीं, इंग्लैंड को लेकर उनका कहना था कि उन्हें शर्मिंदा नहीं होना चाहिए क्योंकि कौशल के साथ-साथ मानसिक दृढ़ता को देखते हुए रोहित शर्मा की टीम योग्य विजेता है. बता दें कि इंग्लैंड को ‘बैजबॉल’ रवैया अपनाने के बाद पहली बार टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी, जब भारत ने उन्हें रांची में चौथे टेस्ट में पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की विजयी बढ़त बना ली. 
भारत को दिया जाना चाहिए श्रेय 
हुसैन ने लिखा, ‘जिस तरह से उन्होंने पूरी सीरीज में खेला है, उसके लिए भारत को श्रेय दिया जाना चाहिए. वे कुछ स्टार नामों के बिना खेल रहे हैं…विराट कोहली, इस मैच में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, लोकेश राहुल और ऋषभ पंत.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘ऐसे लोगों की एक लंबी सूची है, जो भारत के लिए नहीं खेल रहे और फिर भी वे प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं. आपको भारत को श्रेय देना होगा, ना केवल उनके कौशल के लिए बल्कि एक और घरेलू सीरीज जीतने की मानसिक दृढ़ता के लिए भी.’ 
जुरेल-शुभमन की तारीफ की 
पूर्व कप्तान ने आगे कहा, ‘स्वदेश में उनका रिकॉर्ड शानदार है, इसलिए इंग्लैंड का इस भारतीय टीम से हारना कोई शर्म की बात नहीं है.’ कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद भारत 192 रन के लक्ष्य का पीछा करने में सफल रहा, जिसमें शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल क्रमश: 52 और 39 रन बनाकर नाबाद रहे. हुसैन ने इन दोनों की पारियों की सराहना की. उन्होंने कहा, ‘शुभमन गिल ने अपना स्तर और धैर्य दिखाया, जबकि ध्रुव जुरेल ने अपने द्वारा खेले गए दो मैचों में विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में शानदार प्रदर्शन किया.’ 
इंग्लैंड के प्रदर्शन पर बोले हुसैन
इंग्लैंड के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि मेहमान टीम तीसरे दिन ही मैच हार गई थी. हुसैन ने कहा, ‘पहली पारी के बाद भारत ने क्या पासा पलटा, वे ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव की वजह से इंग्लैंड के स्कोर के करीब पहुंच गए और फिर बेन स्टोक्स की टीम ने 35 रन पर सात विकेट गंवा दिए.’ उन्होंने कहा, ‘रविचंद्रन अश्विन पिछले मैच में एक दिन के लिए वहां नहीं थे, लेकिन फिर भी उन्होंने उस मुकाबले को जीता. वह इस पूरे टेस्ट मैच के दौरान मौजूद थे, डटे रहे और दूसरी पारी में काफी शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए.’
(एजेंसी इनपुट के साथ)



Source link

You Missed

Released in just 26 seconds, NDA's manifesto 'string of lies', claims Congress leader Ashok Gehlot
Top StoriesOct 31, 2025

केवल 26 सेकंड में जारी हुआ एनडीए का घोषणापत्र, कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा- यह झूठ का सीरियल

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए ने जारी किया घोषणापत्र, लेकिन पत्रकारों के सवालों से बचने के लिए…

authorimg
Uttar PradeshOct 31, 2025

सोनभद्र समाचार: गाड़ी रोकी, बोनट पर चढ़कर दी गलियां.. सोनभद्र में योगी सरकार के मंत्री संजीव गोंड पर हमला, एक गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड के काफिले पर हमला हुआ है।…

Saiyaara Star Aneet Padda Spends a Day With Rescued Strays at an Animal Shelter
Top StoriesOct 31, 2025

सायरा स्टार अनीत पाड़ा ने एक जानवरों के आश्रय में बचाए गए गैरहाजिर जानवरों के साथ एक दिन बिताया

अनीत पाड़ा 2025 की सबसे बड़ी ब्रेकथ्रू स्टार बनकर सामने आई हैं, जिसके बाद साईयारा का ऐतिहासिक सफल…

Scroll to Top