Sports

For the first time in 78-year ranji trophy history last 2 batsmen scored centuries in quarter final| Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में बना अटूट रिकॉर्ड, गेंदबाजों ने शतक ठोक मचाया कोहराम, धोनी का धुरंधर भी शामिल|



Ranji Trophy: भारत में आईपीएल 2024 का खुमार पूरी तरह से छाया हुआ है. इस टूर्नामेंट से पहले कई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में कोहराम मचाते नजर आ रहे हैं. जिसमें से एक नाम धोनी की टीम सीएसके के तुषार देशपांडे का भी है. तेज गेंदबाज ने इस बार गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से तबाही मचा दी है. रणजी ट्रॉफी में 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए देशपांडे ने तूफानी शतक ठोका. इतना ही नहीं, दूसरे छोर पर खड़े 10वें नंबर के बल्लेबाज तनुश कोटियन ने भी रनों की बौछार कर दी. 
बड़ौदा को मिला 606 रन का लक्ष्यमुंबई और बड़ौदा के बीच चल रहे मुकाबले में दूसरी पारी में मुंबई की टीम ने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. पहली पारी में मुशीर खान के दोहरे शतक के दम पर मुंबई ने 384 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे. दूसरी पारी में बल्लेबाजों में पृथ्वी शॉ (87) और हार्दिक तमोर (114) से अच्छी पारियां देखने को मिली. जिसके बाद टीम बिखरती नजर आ रही थी. लेकिन अंत में 10वें और 11वें नंबर पर उतरे तनुश कोटियन और तुषार देशपांडे ने खूंटा गाड़ लिया. तुषार ने 123 जबकि तनुश ने 120 रन की शानदार पारी खेली. जिसकी बदौलत टीम ने 569 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए और बड़ौदा के सामने 606 रन का विशाल लक्ष्य रख दिया. 
78 साल में पहली बार हुआ ऐसा
तुषार देशपांडे और तनुश कोटियन ने बल्ले से इतिहास रच दिया. दोनों खिलाड़ियों के बीच 232 रन की विशाल पार्टनरशिप हुई. 78 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब 10वें और 11वें नंबर के खिलाड़ियों ने शतकीय पारियां खेली हैं. मुंबई की टीम इस मुकाबले में जीत जाती है तो सेमीफाइनल में जगह बना लेगी. 
पहली पारी में छाए थे मुशीर खान
मुंबई की तरफ से पहली पारी में मुशीर खान ने बल्ले का दम दिखाया था. अपने चौथे फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच में मुशीर ने डबल सेंचुरी ठोकी. वहीं, दूसरी ओर मुशीर खान के बड़े भाई सरफराज खान ने लगातार दो अर्धशतकों के दम पर टीम इंडिया में अपने डेब्यू को यादगार बनाया. दूसरी पारी में भी मुशीर ने 33 रन की बेहतरीन पारी खेली. 



Source link

You Missed

Supporters hail Charlie Kirk as friend of Israel, dismiss false claims
WorldnewsSep 18, 2025

चार्ली किर्क को इज़राइल का दोस्त बताते हुए समर्थक उनकी प्रशंसा करते हैं, झूठे आरोपों को खारिज करते हैं

नई दिल्ली, 18 सितंबर। Charlie किर्क की हत्या के बाद, कुछ इस्राइल के आलोचकों ने एक संरक्षक और…

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

कुछ ही दिनों में दिखेंगे ये अनोखे विदेशी मेहमान, पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बढ़ा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में प्रवासी पक्षियों का आगमन पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रमुख रूप से बाघों के लिए जाना…

Scroll to Top