Ranji Trophy: भारत में आईपीएल 2024 का खुमार पूरी तरह से छाया हुआ है. इस टूर्नामेंट से पहले कई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में कोहराम मचाते नजर आ रहे हैं. जिसमें से एक नाम धोनी की टीम सीएसके के तुषार देशपांडे का भी है. तेज गेंदबाज ने इस बार गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से तबाही मचा दी है. रणजी ट्रॉफी में 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए देशपांडे ने तूफानी शतक ठोका. इतना ही नहीं, दूसरे छोर पर खड़े 10वें नंबर के बल्लेबाज तनुश कोटियन ने भी रनों की बौछार कर दी.
बड़ौदा को मिला 606 रन का लक्ष्यमुंबई और बड़ौदा के बीच चल रहे मुकाबले में दूसरी पारी में मुंबई की टीम ने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. पहली पारी में मुशीर खान के दोहरे शतक के दम पर मुंबई ने 384 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे. दूसरी पारी में बल्लेबाजों में पृथ्वी शॉ (87) और हार्दिक तमोर (114) से अच्छी पारियां देखने को मिली. जिसके बाद टीम बिखरती नजर आ रही थी. लेकिन अंत में 10वें और 11वें नंबर पर उतरे तनुश कोटियन और तुषार देशपांडे ने खूंटा गाड़ लिया. तुषार ने 123 जबकि तनुश ने 120 रन की शानदार पारी खेली. जिसकी बदौलत टीम ने 569 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए और बड़ौदा के सामने 606 रन का विशाल लक्ष्य रख दिया.
78 साल में पहली बार हुआ ऐसा
तुषार देशपांडे और तनुश कोटियन ने बल्ले से इतिहास रच दिया. दोनों खिलाड़ियों के बीच 232 रन की विशाल पार्टनरशिप हुई. 78 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब 10वें और 11वें नंबर के खिलाड़ियों ने शतकीय पारियां खेली हैं. मुंबई की टीम इस मुकाबले में जीत जाती है तो सेमीफाइनल में जगह बना लेगी.
पहली पारी में छाए थे मुशीर खान
मुंबई की तरफ से पहली पारी में मुशीर खान ने बल्ले का दम दिखाया था. अपने चौथे फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच में मुशीर ने डबल सेंचुरी ठोकी. वहीं, दूसरी ओर मुशीर खान के बड़े भाई सरफराज खान ने लगातार दो अर्धशतकों के दम पर टीम इंडिया में अपने डेब्यू को यादगार बनाया. दूसरी पारी में भी मुशीर ने 33 रन की बेहतरीन पारी खेली.
Confusion reigns as NEET-UG Round 2 counselling result announced, withdrawn and then restored
Reacting to the MCC’s flip-flop, Dr Dhruv Chauhan, National Spokesperson of Indian Medical Association-Junior Doctors Network (IMA-JDN), said,…