Uttar Pradesh

Women will become self-reliant by making bouquets and will get free training in this campaign. – News18 हिंदी



आदित्य कृष्ण/अमेठी: महिलाओं का आत्मनिर्भर होना समाज के समग्र विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर सीमित होते हैं. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए, अमेठी में महिलाओं के लिए निःशुल्क गुलदस्ता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत, महिलाओं को गुलदस्ता और बुके बनाने की कला सिखाई जाएगी. यह प्रशिक्षण उन्हें आत्मनिर्भर बनने और रोजगार दिलाने में मदद करेगा.

आपको बता दें कि ये प्रशिक्षण अमेठी के आरसीटी संस्थान में चलाया जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके पहले कभी भी गुलदस्ता या बुके बनाने का प्रशिक्षण महिलाओं को नहीं दिया गया. आईसीटी संस्थान में चलने वाले प्रशिक्षण में उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत बुके और गुलदस्ता बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी.

महिलाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसरआरसीटी संस्थान के फैसिलिटी मैनेजर प्रकाश जायसवाल बताते हैं कि इस पूरी पहल से महिलाओं को रोजगार मिलेगा उनके लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे. पहली बार गुलदस्ता और बुके बनाने का प्रशिक्षण महिलाओं को दिया जा रहा है. इस पहल से महिलाओं को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि आरसीटी का मकसद ही है कि महिलाओं को रोजगारों से जोड़ा जाए और उन्हें रोजगार मुहैया कराया जाए.

आवेदन करने के लिए करना होगा यह कामग्रामीण इलाकों में रहने वाली महिलाओं के लिए काम करना उतना ही जरूरी है जितना शहर में रहने वाली महिलाओं के लिए होता जा रहा है. महिलाओं का काम ना केवल उन्हें आत्मनिर्भर बनाता है बल्कि एक बेहतर समाज के निर्माण में भी मदद करता है. आवेदन करने वाली महिला को अपने आधार कार्ड, फोटो, अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र के साथ अपने निवास प्रमाण पत्र के साथ संस्थान पहुंचकर आवेदन करना होगा. संस्थान अमेठी जनपद के गौरीगंज जिला मुख्यालय से करीब 1 किलोमीटर दूर सैठा अठेहारोड पर विकास भवन के ठीक पीछे स्थित.
.Tags: Amethi news, Jobs, Local18FIRST PUBLISHED : February 27, 2024, 16:51 IST



Source link

You Missed

AAP alleges major irregularity in UP electoral rolls
Top StoriesSep 16, 2025

आपका गणतंत्र दिल्ली के नेता अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के मतदाता सूची में बड़ी अनियमितता का आरोप लगाया है।

अदानी को भूमि एक रुपये प्रति एकड़ पर देने के मामले में भाजपा सरकार का एक और खुलासा…

authorimg

Scroll to Top