Sports

niel wagner announced retirement before new zealand vs australia test series | NZ vs AUS: नील वैगनर ने लिया संन्यास, ऐलान के वक्त हुए भावुक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में नहीं आएंगे नजर|



Neil Wagner Retirement: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 29 फरवरी से हो रहा है. इस सीरीज के लिए दोनों टीमें सामने आ चुकी हैं. लेकिन टीम के ऐलान के बाद न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नील वैगनर भावुक नजर आए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट स्क्वाड में नील वैगनर को चुना गया था, लेकिन इस सीरीज में वे खेलते नजर नहीं आएंगे. 
12 साल के टेस्ट करियर को कहा अलविदानील वैगनर ने 12 साल पुराने टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया है. उन्होंने न्यूजीलैंड की तरफ से सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ही भाग लिया. नील वैगनर ने अभी तक कीवी टीम के लिए 64 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने साल 2021 में वर्ल्ड टेस्ट फाइनल के दौरान टीम इंडिया के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलान में 3 विकेट लेकर अपना बहुमूल्य योगदान दिया था. नील वैगनर के संन्यास की पुष्टि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कर दी है. 
(@BLACKCAPS) February 27, 2024

संन्यास के वक्त क्या बोले नील वैगनर? 
नील वैगनर संन्यास के ऐलान के दौरान भावुक नजर आए. उन्होंने कहा, ‘यह हफ्ता काफी इमोशनल था. संन्यास का फैसला आसान नहीं था. लेकिन यह साफ था कि आगे बढ़ने का यह सही समय है. ऐसी किसी भी चीज से दूर जाना आसान नहीं है, जिसे आपने इतना कुछ दिया हो और काफी कुछ सीखा हो. लेकिन अब दूसरों के लिए खुद आगे बढ़ने और टीम को आगे ले जाने का समय है. मैंने न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट खेलने के हर लम्हें का आनंद लिया है. एक टीम के रूप में हमने जो कुछ भी हासिल किया उसपर मुझे गर्व है.’
कैसा रहा नील वैगनर का करियर? 
37 साल के नील वैगनर 12 साल से न्यूजीलैंड टीम के साथ जुड़े थे. लंबे प्रारूप में वैगनर लंबे-लंबे स्पैल फेंकने के लिए मशहूर थे. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 64 टेस्ट खेले जिसमें 260 टेस्ट विकेट झटके हैं. न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वैगनर टॉप-5 में हैं. 



Source link

You Missed

SC to hear NHAI’s review plea on retrospective compensation to farmers in open court
Top StoriesNov 4, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने खुली अदालत में किसानों को पुनर्विचार प्रार्थना पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की समीक्षा याचिका सुनने का निर्णय लिया है

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण विकास के बाद, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा दायर एक याचिका…

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

‘कम समय, ज्यादा मुनाफा’, टमाटर की खेती बनी किसानों की पहली पसंद, लखीमपुर के खेतों में खिल रहा ‘लाल सोना’

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में रबी सीजन की शुरुआत के साथ किसानों ने पारंपरिक फसलों के…

Scroll to Top