Uttar Pradesh

यूपी में दिलचस्प हुआ राज्यसभा चुनाव, मीटिंग में नहीं पहुंचे सपा के ये विधायक, अखिलेश ने चला नया ‘दांव’



हाइलाइट्सयूपी में राज्यसभा चुनाव के लिए मंगलवार को होगा मतदानयूपी में राज्यसभा चुनाव बड़े स्तर पर क्रॉस वोटिंग की संभावना लखनऊ. उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए मंगलवार को मतदान होगा. इस चुनाव में एक सीट के लिए 37 वोटों की जरूरत है. बीजेपी ने 8 और समाजवादी पार्टी ने 3 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. आठवें कैंडिडेट के लिए बीजेपी के पास आठ और तीसरे कैंडिडेट के लिए सपा के पास दो वोट कम हैं. इन सबके बीच चार राजनीतिक दलों के 4-5 विधायकों को लेकर सस्पेंस बरकरार है, जो बीजेपी या सपा में से किसी का भी गेम बिगाड़ सकते हैं. जिन पार्टियों के विधायक पर सस्पेंस है उसमें बीएसपी, सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी और आरएलडी के विधायक हैं.

वहीं, सोमवार रात समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की डिनर पार्टी से कई विधायक गायब रहे. अमेठी से विधायक महाराजी देवी बैठक में नहीं आईं. महाराजी देवी पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की पत्नी हैं. कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी भी बैठक में नहीं दिखे. कौशांबी विधायक पूजा पाल भी डिनर पार्टी में नजर नहीं आईं. अंबेडकर नगर से विधायक राकेश पांडे भी बैठक में मौजूद नहीं थे और इन पर सस्पेंस बरकरार है. बीएसपी के विधायक उमाशंकर सिंह को लेकर भी सस्पेंस बरकरार है.

दूसरी ओर, एनडीए की बैठक और डिनर पार्टी में सभी विधायक मौजूद थे. कुल 10 उम्मीदवारों के लिए मंगलवार को वोटिंग हो रही है. बीजेपी ने आठ और समाजवादी पार्टी ने तीन उम्मीदवार उतारे हैं. बीजेपी के 8वें उम्मीदवार की वजह से वोटिंग की नौबत आई है. समाजवादी पार्टी के तीसरे उम्मीदवार की जीत पर शक है. वोटिंग से पहले दोनों खेमे अपनी-अपनी ताकत दिखा रहे हैं.

अखिलेश ने चला आखिरी दांव सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अब अपना आखिरी दांव आजमाया है और मंगलवार सुबह 8 बजे पार्टी के सभी विधायकों की बैठक सपा पार्टी ऑफिस में बुलाई है. देखना होगा कि इस बैठक में कितने विधायक पहुंचते हैं.

राजा भैया ने एलान किया है कि उन की पार्टी यानी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक एनडीए उम्मीदवारों को वोट देगी. बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार आरपीएन सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, नवीन जैन और संजय सेठ हैं. दूसरी तरफ सपा के राज्यसभा उम्मीदवार जया बच्चन, रामजी लाल सुमन और आलोक रंजन हैं. बीजेपी के संजय सेठ और सपा आलोक रंजन के बीच कांटे की टक्कर है.
.Tags: Akhilesh yadav, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : February 26, 2024, 22:46 IST



Source link

You Missed

Bihar recorded historic polling of 65.08 per cent in first phase of Assembly elections, says EC
Top StoriesNov 8, 2025

बिहार ने विधानसभा चुनाव के पहले चरण में ऐतिहासिक मतदान का रिकॉर्ड बनाया, जिसमें 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ, जो चुनाव आयोग ने कहा है

बिहार में पहले चरण के विधानसभा चुनावों में 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो राज्य के इतिहास में…

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

गेहूं की कृषि: गेहूं की ये तीन वैरायटी किसानों को बना देगी मालामाल, बंपर देती हैं पैदावार, नहीं लगते हैं रोग।

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में इस समय रबी सीजन की तैयारियां जोरों पर हैं।…

Scroll to Top