Sports

DRS विवाद के बीच माइकल वॉन ने बताई अनोखी तरकीब, जो रूट को LBW देने पर मचा था बवाल



Michael Vaughan Statement: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के दौरान डीआरएस को लेकर हर रोज एक नई बहस देखने को मिलती है. चौथे टेस्ट मैच में जो रूट के एलबीडब्ल्यू आउट पर काफी चर्चा हो रही है. इस बीच माइकल वॉन ने इस विवाद को खत्म करने के लिए एक तरीका बताया है. रविवार को भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के रिव्यू पर आउट होने पर रूट काफी नाराज दिखे.
DRS विवाद के बीच माइकल वॉन ने बताई अनोखी तरकीबअश्विन की गेंद बल्लेबाज के पैड पर लगी और अंपायर अपील से सहमत नहीं हुए और नॉट आउट दे दिया, लेकिन भारत ने थर्ड अंपायर की तरफ जाना सही समझा. डीआरएस में मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और रूट 11 रन पर आउट हो गए. वॉन ने कहा, ‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि कोई धोखा दे रहा है. मैं बस जवाब देने की कोशिश कर रहा हूं कि जब कोई निर्णय लिया जाता है और हम सभी उससे असहमत होते हैं. अगर हॉक-आई पर मौजूद व्यक्ति को फिल्माया जाता है तो इससे विवाद खत्म हो सकता है.’
टेक्निकल टीम को लेकर बोले माइकल वॉन
सीरीज की शुरुआत में कप्तान बेन स्टोक्स ने राजकोट में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 432 रन की हार में जैक क्रॉउली को आउट करना हैरान करने वाला पाया, क्योंकि तकनीक से पता चला कि गेंद स्टंप्स पर नहीं लग रही थी, फिर भी मैदान पर लिया गया फैसला कायम रहा और डीआरएस दिया गया. यह ‘अंपायर की कॉल’ के रूप में है. इसके बाद इंग्लिश कप्तान ने डीआरएस में ‘अंपायर्स कॉल’ नियमों को खत्म करने की बात रखी. माइकल वॉन ने कहा, ‘सामान्य तौर पर खेल के लिए, देखने वाले लोगों के लिए, हमें यह देखना होगा कि संचालन कौन कर रहा है, क्योंकि तकनीक का संचालन करने वाला व्यक्ति अंपायरों से अधिक महत्वपूर्ण है.’



Source link

You Missed

Invoking Shivaji Maharaj, PM says India’s maritime reforms turning seas into gateways of opportunity
Top StoriesOct 30, 2025

शिवाजी महाराज का उद्धरण करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के समुद्री सुधार भारतीय समुद्रों को अवसरों के द्वार के रूप में बदल रहे हैं।

भारत के प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि महाराष्ट्र के वधवान में एक नए बंदरगाह का निर्माण किया जा…

Close shave for passengers on Tapaswini Express as goods train derails in Jharkhand
Top StoriesOct 30, 2025

झारखंड में गुड्स ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से टपस्विनी एक्सप्रेस में यात्रियों को मिली करीबी बचाव

हटिया रेलवे डिवीजन के वरिष्ठ अधिकारियों, जिनमें डीआरएम भी शामिल हैं, ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का मूल्यांकन…

Scroll to Top