Uttar Pradesh

कार में पड़ा था जला हुआ शव: ग्रामीणों ने देखा तो मच गया हड़कंप, शिनाख्त में जुटी मथुरा पुलिस



हाइलाइट्सथाना फरह क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति का शव कार के अंदर बुरी तरह जली हुई स्थिति में मिलाग्रामीणों ने एक जली हुई कार खड़ी होने की सूचना पुलिस को दीमथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा के थाना फरह क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति का शव कार के अंदर बुरी तरह जली हुई स्थिति में मिला. ग्रामीणों ने एक जली हुई कार खड़ी होने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जली हुई कार को देखा तो उसमें ड्राइविंग सीट पर एक व्यक्ति का जला हुआ शव भी पड़ा हुआ था. थाना पुलिस ने मामले की जानकारी आला अधिकारियों को दी. सूचना मिलने पर फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई.

मामला फरह थाना क्षेत्र के नगला चंद्रभान के पास परखम रोड पर नहर की पटरी के किनारे का है. सूचना पर एसपी सिटी भी मौके पर पहुंचे. गहनता से मामले की जांच की और जानकारी देते हुए बताया कि कार के अंदर ड्राइविंग सीट पर एक शव बुरी तरह जली हुई स्थिति में पड़ा था.

मौके पर पहुंची फरह पुलिस ने कार और शव के बारे में ग्रामीणों से जानकारी करने का प्रयास किया. गाड़ी की पहचान हो चुकी है, लेकिन गाड़ी में कौन युवक सवार था इसकी जानकारी टीम पता करने में जुटी हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने में लग गई. कार और शव इस कदर जल गए थे कि उनमें कुछ बचा ही नहीं. मौके पर पहुंचे एसपी सिटी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी स्विफ्ट डिजायर है. इस पर यूपी 80 नंबर मिला है, जिससे यह गाड़ी आगरा की लग रही है. जल्द गाड़ी मालिक का पता लगाया जा रहा है.
.Tags: Mathura news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : February 26, 2024, 11:48 IST



Source link

You Missed

Turkish President Erdogan again refers to Kashmir issue in UNGA address
Top StoriesSep 24, 2025

तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने फिर से UNGA में कश्मीर मुद्दे का उल्लेख किया

संयुक्त राष्ट्र: तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर मुद्दे का उल्लेख किया और…

Scroll to Top