Uttar Pradesh

There is going to be a big change in the weather of Uttar Pradesh, it will rain again tomorrow and on March 3. – News18 हिंदी



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ:उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है. मौसम एक बार फिर से करवट बदलने जा रहा है. लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक कल यानी मंगलवार को एक बार फिर से पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश होने जा रही है. खास तौर पर बारिश का असर मध्य प्रदेश से सटे हुए जिले जैसे बुंदेलखंड और प्रयागराज क्षेत्र के आसपास अधिक बारिश होने की संभावना है.

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 27 फरवरी को एक बार फिर से पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश होने जा रही है. खास तौर पर इसका असर बुंदेलखंड और प्रयागराज क्षेत्र के आसपास के देखने के लिए मिलेगा. इसके अलावा 3 मार्च को भी एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है जिसका असर देखने के लिए मिलेगा. 3 मार्च को भी उत्तर प्रदेश में बारिश होगी. खास तौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और केंद्रीय उत्तर प्रदेश के क्षेत्र में अधिक बारिश हो सकती है. उन्होंने बताया कि बात करें तापमान की तो अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने वाला है और जबकि न्यूनतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने जा रही है. बारिश के वक्त तापमान स्थिर रहेगा.

आज आपके जिले का तापमान

लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 10 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से लेकर 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से लेकर 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

बरेली से इटावा तक ऐसा रहेगा मौसम

बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 28 से 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

नोएडा और गाजियाबाद का मौसम

आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 11से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
.Tags: Hindi news, Local18, UP WeatherFIRST PUBLISHED : February 26, 2024, 07:57 IST



Source link

You Missed

NIT Silchar suspends five Bangladeshi students for alleged involvement in campus violence
Top StoriesSep 16, 2025

एनआईटी सिलचर ने कैंपस हिंसा में संदिग्ध रूप से शामिल होने के आरोप में पांच बांग्लादेशी छात्रों को सस्पेंड कर दिया है।

गुवाहाटी: असम के सिलचर में स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) ने 8 सितंबर की रात के कैंपस हिंसा…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

23 मीटर गहराई, 20 एस्केलेटर और 4 गेट, ऐसा है मेरठ का बेगमपुला स्टेशन, नमो भारत और मेट्रो एक साथ दौड़ेगी

मेरठ: वेस्ट यूपी के लोगों के लिए अच्छी खबर है। इस नवरात्र में देश की पहली रीजनल रैपिड…

Telangana ACB Unearths Rs.2 Cr Disproportionate Assets of TGSPDCL Officer
Top StoriesSep 16, 2025

तेलंगाना एसीबी ने टीजीएसपीडीसीएल अधिकारी के असमान्य संपत्ति के 2 करोड़ रुपये उजागर किए।

हैदराबाद: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीसीबी) के जासूसों ने मंगलवार को टीजीएसपीडीसीएल इब्राहिमबाग असिस्टेंट डिवीजनल इंजीनियर, अम्बेडकर एरुगु के…

Scroll to Top