Uttar Pradesh

जौनपुर में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस और ट्रैक्टर के भिड़ंत में 5 की मौत, 3 घायल



हाइलाइट्सजौनपुर जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गईतेज रफ्तार रोडवेज बस ने ढलाई मशीन ट्रैक्टर को टक्कर मार दीरिपोर्ट: मनोज सिंह पटेल

जौनपुर. उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. जौनपुर के समाधगंज रायबरेली हाइवे के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ढलाई मशीन ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. हादसे में ढलाई मशीन ट्रैक्टर पर सवार पांच मजदूरों की मौके पर मौत हो गई. जबकि इस हादसे में बस सवार 3 लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल भिजवाया।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी अजयपाल शर्मा भी घटनास्थल पहुंचे। दो घायलों को उपचार के लिए सीचसी मछ्ली शहर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी डेड बॉडी को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है. साथ ही पुलिस हादसे के बाद रोडवेज बस को जब्त कर थाने लाई है. जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन डिपो की बस प्रयागराज से जौनपुर की तरह आ रही थी, तभी यह हादसा हुआ.

हादसे में मरने वाले सभी सिकरारा क्षेत्र के निवासी बताये जा रहे है. पुलिस मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है. सड़क हादसे में मरने वालों की डेड बॉडी को पुलिस जिला अस्पताल स्थित मर्चरी हाउस भिजवा दिया है.
.Tags: Jaunpur news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : February 26, 2024, 06:37 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 9, 2025

पशुपालन टिप्स : इस जोरदार ट्रिक से पशुओं को छू भी नहीं पाएगी ठंड, बीमारियां भी रहेंगी दूर

सर्दियों में पशुपालन के लिए सतर्क रहना जरूरी सर्दियां शुरू हो चुकी हैं और पशुपालकों के लिए यह…

Scroll to Top