Sports

umpires call against 4 batsman including shubman gill and rajat patidar india vs england 4th test | IND vs ENG: गिल से लेकर आकाशदीप तक, अंपायर्स ने डुबोई टीम इंडिया की नैया, 7 फैसले भारत के खिलाफ



IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में मुकाबला तराजू पर रखा नजर आ रहा है. मुकाबले की शुरुआत में टीम इंडिया मेहमानों पर हावी नजर आई थी. लेकिन देखते-ही-देखते इंग्लैंड की टीम ने पलटवार कर दिया. भारतीय टीम के पिछड़ने की वजह अंपायर्स कॉल भी साबित हुए. 7 अंपायर्स कॉल भारत के खिलाफ नजर आए. टीम इंडिया के कुल 4 बल्लेबाज अंपायर्स कॉल के हत्थे चढ़ गए, नतीजन टीम इंडिया में विकेटों की पतझड़ देखने को मिली. 
4 बल्लेबाज हुए अंपायर्स कॉल का शिकारमुकाबले में दूसरे दिन टीम इंडिया ने 7 विकेट खो दिए थे. जिसमें से 3 बल्लेबाज अंपायर्स कॉल का शिकार हुए. वहीं, तीसरे दिन निचले क्रम में तेज गेंदबाज आकाशदीप भी अंपायर्स कॉल के जाल में फंस गए. इस लिस्ट में शुभमन गिल, रजत पाटीदार, आर अश्विन भी शामिल हैं. शुभमन गिल को अंपायर ने एलबीडब्लू आउट करार दिया था. रिप्ले में इम्पैक्ट अंपायर्स कॉल था. इसके बाद आर अश्विन और रजत पटीदार भी अंपायर्स कॉल का शिकार हो गए. वहीं, तीसरे दिन आकाश दीप को भी अंपायर ने एलबीडब्लू आउट हुआ, रिप्ले में अंपायर्स कॉल के चलते आकाश दीप को अपना विकेट गंवाना पड़ा. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के रोड टकर और श्रीलंका के कुमार धर्मसेना मैदान में अंपायर हैं. 
अंपायर्स कॉल इंग्लैंड पर मेहरबान
बल्लेबाजी में ही नहीं बल्कि गेंदबाजी में भी अंपायर्स के गलत फैसले देखने को मिले, जिसके चलते भारत ने अपने तीनों रिव्यू जल्दी खो दिए. अंपायर्स कॉल इंग्लैंड पर मेहरबान रहा और टीम इंडिया पर इसका गहरा असर देखने को मिला. गेंदबाजी के अंपयार्स से तीन गलत फैसले देखने को मिले. सलामी बल्लेबाज बेन डकेट अंपायर्स कॉल के चलते बच गए. इसके बाद ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो पर भी अंपायर्स मेहरबान नजर आए. हालांकि, टीम इंडिया को रिव्यू के माध्यम से विकेट मिला. यदि रिप्ले के दौरान अंपायर्स कॉल हो जाता तो रोहित एंड कंपनी को बड़ा घाटा झेलना पड़ सकता था. इतना ही नहीं, ओली रॉबिन्सन को भी अंपायर ने आउट नहीं दिया. उस दौरान वे महज 8 रन के स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे. रॉबिन्सन ने जो रूट का साथ दिया और 58 रन की बेहतरीन पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर इंग्लैंड को 353 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया. 
307 रन पर सिमटा भारत
अंपायर्स कॉल का टीम इंडिया पर गहरा असर नजर आया. टीम इंडिया ने महज 161 रन पर अपने 5 बल्लेबाजों को खो दिया था. लेकिन अंत में ध्रुव जुरेल ने 90 रन की बेहतरीन पारी खेली और स्कोरबोर्ड पर 307 रन टांग दिए. टीम इंडिया की तरफ से युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी 73 रन की बेहतरीन पारी को अंजाम दिया. 



Source link

You Missed

Trump repeats 'ended India-Pakistan war' claim, says eight planes were shot down
Top StoriesNov 6, 2025

ट्रंप ने फिर से दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध समाप्त किया था, कहा कि आठ विमान गिराए गए थे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को फिर से दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच…

चमत्कारी है जमशेदपुर का ये काली मंदिर, यहां गाड़ियां खुद हो जाती हैं धीमी...!
Uttar PradeshNov 6, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आज काशी दौरे के दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो ने महंत नरेंद्र गिरी के पूर्व गनर पर बड़ी कार्रवाई की है।

प्रयागराज में महंत नरेंद्र गिरी के पूर्व गनर पर एंटी करप्शन की कार्रवाई प्रयागराज में दिवंगत अखाड़ा परिषद…

Scroll to Top