Uttar Pradesh

झांसी में नियुक्ति पत्र पाकर खिले युवाओं के चेहरे, बोले “थैंक्यू योगी जी”



शाश्वत सिंह/झांसी : उत्तर प्रदेश में रोजगार और नियुक्तियों की झड़ी लग गई है. आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के 1782 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. विभिन्न विभागों में यह नियुक्तियां की गई. इनमें से 71 युवा झांसी मंडल के भी हैं. झांसी के मंडलायुक्त सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में 61 युवाओं को सांसद अनुराग शर्मा, विधायक जवाहर राजपूत और एमएलसी रमा निरंजन के द्वारा नियुक्ति पत्र दिए गए.

नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवाओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि पूरी चयन प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से की गई. एक युवती ने कहा कि 1 साल पहले परीक्षा हुई थी और उसके बाद समय पर इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी हो गया. अब नियुक्ति पत्र मिल गया है तो बहुत खुशी हो रही है. बिजली विभाग में टेक्नीशियन के तौर पर चयनित काजल ने कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देती हैं कि उनके नेतृत्व में नियुक्ति प्रक्रिया बिल्कुल आसानी से पूरी हो गई.

71 युवाओं को मिली नौकरीझांसी के मंडलायुक्त डॉ. आदर्श सिंह ने बताया कि झांसी मंडल में कुल 71 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. इनमें से सिंचाई विभाग में चयनित हुए 10 युवाओं को लखनऊ में नियुक्ति पत्र दिए गए. मंडल मुख्यालय पर 61 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए. इनमें ऊर्जा विभाग के 40, दंत चिकित्सा विभाग के 3 और आयुष विभाग के 18 युवा शामिल हैं.
.Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : February 25, 2024, 17:10 IST



Source link

You Missed

Aligarh news, hindi news, up news, local news, अलीगढ़ समाचार,हिंदी समाचार,यूपी समाचार,लोकल समाचार.
Uttar PradeshNov 14, 2025

घी, दूध और प्यार…सर्दियों की शान है अलीगढ़ की रबड़ी जो जीत ले दिल, हर बाइट में मिलेगा स्वाद, एक बार जरूर करें ट्राई

Last Updated:November 14, 2025, 20:31 ISTAligarh famous Rabri: अलीगढ़ के जमालपुर में स्थित जगदीश स्वीट्स अपनी पारंपरिक रबड़ी…

Scroll to Top