Sports

sachin tendulkar meets kashmir para cricketer gave autographed bat to him shared heart warming video | Sachin Tendulkar: कश्मीर के दिव्यांग क्रिकेटर से मिले सचिन तेंदुलकर, दिया स्पेशल गिफ्ट; दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल



Sachin Tendulkar meets Kashmir’s Para Cricketer: ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ कहे जाने वाले महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. यह वीडियो कश्मीर के दिव्यांग क्रिकेटर आमिर हुसैन से मुलाकात का है. बीते दिनों सचिन जम्मू कश्मीर की ट्रिप पर गए हुए थे. वहीं, उन्होंने दिव्यांग क्रिकेटर आमिर हुसैन से मुलाकात की. इसका वीडियो दिग्गज क्रिकेटर ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर किया है. 
सचिन ने शेयर किया वीडियो सचिन तेंदुलकर ने ‘एक्स’ पर आमिर हुसैन से बातचीत के वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘आमिर के लिए, असली हीरो. इंस्पायर करते रहो! आपसे मिल कर अच्छा लगा.’ सचिन तेंदुलकर ने अपना वादा निभाते हुए इस दिव्यांग क्रिकेट से मुकालात की. सचिन ने आमिर को अपने होटल के कमरे में इन्वाइट किया था. इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान से भी बात की और उन्हें एक ऑटोग्राफ्ड बैट भी गिफ्ट के रूप में दिया. इस वीडियो में सचिन ने आमिर के क्रिकेट के जूनून की सहारना भी की. उन्होंने यह भी कहा कि शायद आपको नहीं पता आप कितने लोगों की प्रेरणा हो.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 24, 2024
पहली बार वीडियो देख फैन हो गए थे सचिन   
‘मास्टर ब्लास्टर’ ने जब आमिर का एक क्रिकेट खेलते हुए वीडियो देखा तो वह उनके जूनून और जज्बे के फैन हो गए. एक वीडियो का जवाब देते हुए सचिन ने लिखा था, ‘आमिर ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया है. मैं इसे देखकर बहुत प्रभावित हुआ हूं! इससे पता चलता है कि उनके मन में खेल के प्रति कितना प्यार और समर्पण है. उम्मीद है कि मैं एक दिन उनसे मिलूंगा और उनके नाम की जर्सी खरीदूंगा. खेल खेलने के शौकीन लाखों लोगों को प्रेरित करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.’ अब आमिर से हुई मुलाकात के दौरान वह उनके परिवार से भी मिले और साथ ही फोटो भी खिंचवाई. आमिर के परिवार से सचिन ने बातचीत भी की.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 12, 2024
गंवा बैठे थे दोनों हाथ
बिजबेहरा के वाघामा के एक गांव से आने वाले आमिर के जीवन में 8 साल की उम्र में तब भारी बदलाव आया, जब उनके पिता की मिल में एक दुखद दुर्घटना के कारण उन्हें दोनों हाथ गंवाने पड़े. हालांकि, इस आमिर ने हिम्मत नहीं हारी और निराशा के आगे घुटने टेकने के बजाय सभी मुश्किलों को पार किया और एक प्रोफेशनल क्रिकेटर के रूप में एक शानदार सफर शुरू किया. 2013 से क्रिकेट के मैदान पर अपने अनोखे टैलेंट का प्रदर्शन कर रहे हैं. आमिर इस खेल में खूब आगे बढ़े और जम्मू-कश्मीर पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान भी बने.



Source link

You Missed

Kareena Kapoor says 'Who said GIRLS can't have it all?' as Women in Blue lift first ICC World Cup
EntertainmentNov 3, 2025

केरीना कपूर ने कहा, ‘कौन कहता है कि लड़कियों को सब कुछ नहीं मिल सकता?’ जैसे कि ब्लू जींस ने पहला आईसीसी विश्व कप जीता है।

भारत ने अपनी पहली विश्व कप जीत हासिल की भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने पहले विश्व कप…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

दादी-नानी का देसी स्वाद और सेहत का राज, सर्दियों में अपनाइए ये पारंपरिक चीजें, ठंड पास नहीं फटकेगी – उत्तर प्रदेश समाचार

सर्दियों में अपनाइए ये पारंपरिक चीजें, ठंड पास नहीं फटकेगी सर्दियों में ठंडी हवाओं से बचना आसान नहीं…

Scroll to Top