Sports

wpl 2024 royal challengers bangalore women vs up warriorz match highlights sobhana asha | WPL 2024: शोभना की घातक बॉलिंग के आगे यूपी वॉरियर्स ने टेके घुटने, रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर जीता RCB



WPL 2023, RCBW vs UPW Highlights: विमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा मैच बेहद ही रोमांचक रहा. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (62 रन) और सब्बीनेनी मेघना (53 रन) के अर्धशतकों के बाद शोभना आशा के पांच विकेट हॉल से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) महिला टीम ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के रोमांचक मैच में यूपी वारियर्स को 2 रन से शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 157 रन बनाए. इसके जवाब में पूरे ओवर खेलकर यूपी की टीम रनों का सफल चेज नहीं कर सकी और 155 रन बनाकर 2 रन से मैच गंवा बैठी.
मेघना-ऋचा की शानदार बल्लेबाजीमेघना ने 44 गेंदों का सामना करते हुए अपनी पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का जमाया, जबकि ऋचा की 37 गेंद की पारी में 12 चौके जड़े थे. इन दोनों ने तब चौथे विकेट के लिए 50 गेंद में 71 रन की भागीदारी निभाई, जब टीम ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 7.5 ओवर में 54 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. इससे आरसीबी ने 6 विकेट पर 157 रन बनाए. जवाब में यूपी वारियर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 155 रन ही बना सकी. मैच के दौरान कभी आरसीबी का तो कभी यूपी वारियर्स का पलड़ा भारी रहा. 
आखिरी गेंद पर आया नतीजा
श्रेयांका पाटिल ने 18वें ओवर में 14 रन लुटा दिए. इससे आखिरी दो ओवर में यूपी वारियर्स को जीत के लिए 12 गेंद में 16 रन बनाने थे, लेकिन 19वें ओवर में टीम ने एक विकेट गंवा दिया और पांच रन ही बना सकी. अब आखिरी ओवर में 11 रन की दरकार थी और आठ रन ही बन सके. ग्रेस हैरिस 38 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहीं. हैरिस और श्वेता सहरावत (31 रन) ने चौथे विकेट के लिए 77 रन की भागीदारी की, लेकिन ये दोनों विकेट गिरते ही टीम की लय टूट गयी. 
शोभना का 5 विकेट हॉल 
आरसीबी के लिए शोभना ने 22 रन देकर पांच विकेट लिए. वह WPL इतिहास की पहली ऐसी भारतीय प्लेयर बनीं हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 5 विकेट हॉल लिया है. उनके अलावा सोफी मोलिनूक्स और जॉर्जिया वारेहम ने एक-एक विकेट झटके. इससे पहले मेघना और ऋचा दोनों ने हालात के अनुसार समझदारी से खेलते हुए भागीदारी के लिए समय लिया, लेकिन क्रीज पर जमने के बाद टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला. इस दौरान मेघना को 20 और 22 रन पर जीवनदान भी मिला. उन्होंने मैदान के चारों ओर शानदार शॉट लगाए. मेघना ने 40 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. ऋचा ने साइमा ठाकोर पर 14वें ओवर में 16 रन जड़ दिए. उन्होंने 31 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया.



Source link

You Missed

At least 13 dead, 16 missing as floods, landslides wreak havoc in Dehradun, neighbouring areas
Top StoriesSep 16, 2025

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण कम से कम 13 लोगों की मौत, 16 लोग लापता हो गए हैं।

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन और जलप्रवाह ने कई इलाकों में तबाही मचा दी है।…

Pregnant tribal woman dies after being carried 5 km in cloth sling to hospital due to lack of roads
Top StoriesSep 16, 2025

गर्भवती आदिवासी महिला की मौत, अस्पताल पहुंचने के लिए 5 किमी दूरी पर कपड़े के झोले में ले जाने के कारण

चोटा उदेपुर की ग्रामीण आबादी के लिए सड़कें एक जीवन रक्षक साबित हो सकती हैं, लेकिन यहां के…

Scroll to Top