Entertainment

Anupama Spoiler Alert: War started between Anupama and Rakhi Dave, will Samdhan destroy dreams | Anupama और राखी दवे के बीच शुरू हुआ वॉर, क्या समधन करेगी सपने तबाह!



नई दिल्ली: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguli) स्टारर टेलीविजन सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) की कहानी अब हर दर्शक का दिल जीत रही है. अनुपमा के घर की दहलीज लांघने के बाद से इस शो में हर दिन नए ट्विस्ट सामने आ रहे हैं. जहां बीते दिनों हमने देखा कि शराब के नशे में अनुपमा का दोस्त अनुज कपाड़िया (Gaurav Khanna) और एक्स हसबैंड वनराज (Shudhanshu Pandey) के बीच कई बातें हो चुकी हैं. लेकिन इसी बीच घर में राखी दवे नाम का एक तूफान अनुपमा का इंतजार कर रहा है. आइए आपको बताते हैं कि आने वाले शनिवार के एपिसोड में ‘अनुपमा’ में क्या-क्या होने वाला है.
काव्या को छोड़ अनुपमा को मुंबई से वापस लाएगा वनराज
आने वाले एपिसोड में हम देखने वाले हैं कि वनराज (Shudhanshu Pandey) अपनी पत्नी काव्या (Madalsa Sharma) को मुंबई में छोड़कर अनुपमा (Rupali Ganguli) को अहमदाबाद वापस ले आएगा. जबकि अभी अनुज (Gaurav Khanna) मुंबई में ही रुककर काम करेगा. ऐसे में अनुज और काव्या मुंबई में एक साथ होंगे, लेकिन दोनों के बीच क्या बात होगी ये तो वक्त ही बताएगा. क्योंकि लालची काव्या इस मौके का फायदा भी उठा ही सकती है. 
राखी दवे तोड़गी सारी मर्यादाएं
यहां घर वापस आते ही अनुपमा और वनराज देखेंगे कि घर में राखी दवे, बा के झूले पर बैठी है. उसके सामने ही मामाजी, बा और बापूजी घुटनों के बल बैठकर टूटी हुई माला के मोती समेट रहे हैं. ये माला राखी ही तोड़ती है. राखी लगातार अपने पैसे मांगती है और पूरे घर का अपमान करती है. वह एक नई नेम प्लेट भी लेकर आती है जो वह घर के बाहर लगाना चाहती है. 
घमंड को चकनाचूर करेगी अनुपमा
ये सब देखकर अनुपमा का खून खौल जाता है. वह तुरंत राखी दवे की अनुज कपाड़िया से मिला चेक राखी दवे को दे देगी. चेक पर अनुज कपाड़िया के साइन देखकर राखी एक बार फिर अनुज और अनुपमा के रिश्ते पर तंज कसेगी. वह वनराज को भी इसे लेकर ताना देगी, इसके बाद वनराज उसकी नेम प्लेट को जमीन में फैंककर तोड़ देगा. लेकिन वनराज की आंखों में अनुपमा को लेकर भी काफी गुस्सा नजर आएगा. 
राखी लेगी अनुपमा से बदला
वनराज राखी दवे को घर से बाहर निकलेगा और दरवाजा बंद करेगा. लेकिन इस सबके बाद राखी अपने चकनाचूर हुए घमंड का बदला लेने की ठानेगी. वह अनुपमा को इस सबके लिए माफ नहीं करेगी और मन ही मन फैसला लेगी कि वह अनुपमा को बर्बाद करेगी. लेकिन अब ये तो वक्त ही बताएगा कि अनुपमा बर्बाद होगी या वह एक बिजनेस वूमन बनेगी. 
यह भी पढ़ें- Nia Sharma ने सिर्फ तौलिया लपेटकर खिंचवाई फोटो, फैंस की बढ़ गई धड़कनें!  
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें



Source link

You Missed

authorimg
SC Issues Notice To ECI On Plea Against Limited Electoral Roll Revision In Assam
Top StoriesDec 9, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने असम में सीमित मतदाता सूची संशोधन के खिलाफ याचिका पर ईसीआई को नोटिस जारी किया है।

गुवाहाटी: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को चुनाव आयोग के उस निर्णय के खिलाफ एक याचिका पर जवाब मांगा…

West Bengal LoP accuses TMC of 'issuing SC/ST certificates to infiltrators'
Top StoriesDec 9, 2025

पश्चिम बंगाल के विपक्षी नेता ने TMC पर ‘अनधिकृत प्रवासियों को SC/ST प्रमाण पत्र जारी करने’ का आरोप लगाया है।

भारतीय चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के लिए सूची सुधार (SIR) प्रक्रिया की तिथियां घोषित…

Scroll to Top