India vs England 4th Test: रांची टेस्ट में भारत और इंग्लैंड के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. पहले भारतीय गेंदबाजों ने मेहमान टीम पर फंदा कसा. इसके बाद युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर अपने बल्ले से इंग्लैंड को परेशान किया है. उन्होंने 73 रन की शानदार पारी खेली और इस सीरीज में 600 से ज्यादा रन ठोक दिए हैं. इसी के साथ यशस्वी ने विराट कोहली की लिस्ट में एंट्री मार ली है.
विराट कोहली ने 3 बार किया ये कारनामा2010 के बाद यशस्वी जायसवाल ऐसे दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं, जिन्होंने एक टेस्ट सीरीज में 600 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. विराट कोहली ने ये कारनामा तीन बार किया है. लेकिन विराट को डेब्यू के बाद ये उपलब्धि हासिल करने में 3 साल लगे थे. लेकिन यशस्वी जायसवाल ने महज 6 महीने बाद ही अपने बल्ले का दम दिखा दिया है. विराट कोहली ने पहली बार 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 610 रन बनाए थे. इसके बाद 2016-17 में इंग्लैंड के खिलाफ 655 रन ठोके थे. वहीं, 2017-18 में श्रीलंका के खिलाफ यह कारनामा किया था.
यशस्वी ने जमाई दो डबल सेंचुरी
यशसमी जायसवाल ने इस सीरीज में धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की है. पहले टेस्ट मैच में जायसवाल महज 20 रन से अपने शतक से दूर रह गए थे. इसके बाद उन्होंने 15, 209, 17, 10, 214* और 72 रन की पारी को अंजाम दिया है. अब देखना होगा कि इस सीरीज को जायसवाल कितने रन बनाकर खत्म करते हैं.
इंग्लैंड ने बनाए 353 रन
चौथे टेस्ट में भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली. लेकिन इंग्लिश टीम के स्टार जो रूट ने भारतीय गेंदबाजों को मुश्किल पिच पर चुनौती पेश की और अपने शतक की दम पर टीम को 300 का आंकड़ा पार करवाया. इंग्लैंड ने पहली पारी 353 रन पर खत्म की. जवाबी कार्यवाही में भारत की शुरुआत उम्मीद के मुताबकि नहीं रही. टीम इंडिया ने 161 के स्कोर पर अपना 5वां विकेट खोया है.
Does ‘Grey’s Anatomy’ Star Have Cancer? – Hollywood Life
Image Credit: Disney Grey’s Anatomy star James Pickens Jr., who has been on the show for 20 years,…

