Uttar Pradesh

योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा कैंसिल, अभ्यर्थियों ने की ये मांग-up-police-exam-cancelled-big-decision-of-yogi-government-up-police-recruitment-exam-cancelled – News18 हिंदी



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: योगी सरकार ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा कैंसिल, कर दी है. 17 और 18 फरवरी को हुई पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने का आरोप लग रहा था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि शासन ने भर्ती बोर्ड को यह निर्देश दिए हैं कि जिस भी स्तर से लापरवाही हुई है उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और इस पूरे मामले की जांच एसटीएफ के द्वारा कराई जाने की भी बात कही गई है. दोषी व्यक्तियों और संस्थाओं के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अगले 6 महीने के अंदर ही यह परीक्षा दोबारा कराई जाएगी. परीक्षा रद्द होने की सूचना जैसे ही इको गार्डन में पिछले दो दिनों से धरना दे रहे अभ्यर्थियों तक पहुंची तो वहां पर जश्न शुरू हो गया. अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और अभ्यर्थियों ने जश्न मना कर इको गार्डन को खाली कर दिया. इस दौरान कुछ अभ्यर्थियों से लोकल 18 ने बात की. अभ्यर्थियों ने सीएम योगी को धन्यवाद देते हुए कहा है कि सरकार ने बहुत ही सराहनीय कदम उठाया है. इससे लाखों अभ्यर्थियों को न्याय मिलेगा.

अभ्यर्थियों की सरकार से मांगअभ्यर्थियों की मांग थी कि सीएम योगी को दोषियों के घर पर बुलडोजर चलाना चाहिए. जो संस्थाएं इसमें शामिल थी उन पर बुलडोजर चलना चाहिए. अगली बार जब परीक्षा हो तो निष्पक्ष हो. कुछ अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा कराने की भी बात कही है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार को यह सलाह है कि अगली बार परीक्षा ऑनलाइन कराई जाए.

लाखों अभ्यर्थियों के साथ हुआ न्यायइस दौरान अभ्यर्थी आशुतोष कुमार और दिलीप सिंह ने बताया कि लंबे वक्त से परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. पेपर लीक होने के बाद से ही तनाव था. समझ में नहीं आ रहा था कि भविष्य कहां जाएगा लेकिन अब खुशी है कि सरकार ने उनकी बात सुनी. उनके साथ अब न्याय हुआ है. शिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वह आगरा से आए थे. वह टीचर हैं और इस तरह के पेपर की तैयारी कराते हैं. सरकार ने बहुत अच्छा फैसला लिया है. इससे 6 महीने और तैयारी के लिए मिल गए हैं और जिन्होंने पेपर लीक किया था उनके मुंह पर तमाचा पड़ा है.
.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : February 24, 2024, 16:54 IST



Source link

You Missed

'पुरानी फोटो देखी है', राखी सावंत ने 'नेचुरल ब्यूटी' उर्वशी पर कसा तंज
Uttar PradeshNov 9, 2025

निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाने वाला जल्लाद किस हालत में? सीएम योगी से क्यों लगा रहा गुहार, जानें

निर्भया केस में फांसी देने वाले जल्लाद पवन की बदहाली की कहानी मेरठ: देश के गिने-चुने जल्लादों में…

Scroll to Top