Sports

9 साल पहले पिता को खोया, अब आकाश दीप ने डेडिकेट किया डेब्यू टेस्ट का प्रदर्शन| Hindi News



India vs England 4th Test: भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने टेस्ट डेब्यू में तीन विकेट के शानदार प्रदर्शन को अपने पिता को समर्पित किया जिनका 2015 में निधन हो गया था और कहा कि वह संतुष्ट हैं कि उन्होंने अपने पिता के ‘जीवन में कुछ कर दिखाने’ के सपने को पूरा कर दिया है. आकाश दीप ने पिता रामजीत सिंह का लकवा मारने के बाद निधन हो गया और छह महीने के अंदर ही आकाश दीप ने अपने बड़े भाई को खो दिया.
9 साल पहले पिता को खोयाइंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद आकाश दीप ने कहा, ‘एक साल के अंदर पिता और बड़े भाई को गंवा देने के बाद मैं कुछ करना चाहता था और मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया. मेरे पास गंवाने के लिए कुछ नहीं था, बस कुछ हासिल ही कर सकता था.’ आकाश दीप ने टेस्ट डेब्यू में अपने स्वप्निल स्पैल में इंग्लैंड के टॉप तीन बल्लेबाजों को आउट उसका स्कोर तीन विकेट पर 70 रन कर दिया.
आकाश दीप ने पिता को डेडिकेट किया डेब्यू टेस्ट का प्रदर्शन
इंग्लैंड की आधी टीम लंच तक 112 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी. आकाश दीप ने कहा, ‘मैं इस प्रदर्शन को अपने पिता को समर्पित करता हूं, क्योंकि उनका सपना था कि उनका बेटा जीवन में कुछ करे. जब वह जीवित थे तो मैं कुछ नहीं कर सका इसलिये यह प्रदर्शन मेरे पिता के लिए है. हर क्रिकेटर का एक ही सपना होता है, टेस्ट में भारत के लिए खेलने का. बस यही मेरा सपना था.’
मोहम्मद शमी और कैगिसो रबाडा को किया फॉलो
आकाश दीप ने कहा, ‘जब बड़े हो रहे थे तो क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं पता था. साल 2007 के बाद मैं टेनिस क्रिकेट खेलता था और 2016 के बाद ही क्रिकेट के बारे में पता चला. तब से मैं मोहम्मद शमी भाई और दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा को फॉलो कर रहा हूं. मुझे टेस्ट डेब्यू की कैप बिहार के मेरे गांव और जिस टीम के लिए खेलता हूं बंगाल के करीब स्थान पर मिली है. बंगाल ने मेरा समर्थन किया है. मेरी इस यात्रा में मेरे परिवार ने बड़ी भूमिका निभाई है.’
परिवार के लिए भावनात्मक पल
आकाश दीप ने कहा, ‘मेरा परिवार भी यहां है. इसमें कोई शक नहीं, यह भावनात्मक पल है लेकिन मेरे दिमाग में बस यही चल रहा था कि टीम के लिए कैसे योगदान करूं.’ भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से टेस्ट कैप मिलने पर आकाश दीप ने कहा, ‘उन्होंने (द्रविड़) मेरे बारे में सुना था और मैं बहुत भावुक हो गया था. मुझे चीजें सरल रखने के लिए कहा गया, अब तो जो कर रहा हूं, वही करने के लिए कहा गया. इससे मदद मिली क्योंकि इस स्तर पर आप उलझन में पड़ सकते हो.’
जसप्रीत बुमराह से हुई बातचीत 
आकाश दीप ने कहा कि भारत के टॉप तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी कैसे की जाए, इसके बारे में सलाह दी. आकाश दीप ने कहा, ‘बुमराह भाई ने मुझे कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी को थोड़ा ‘बैक ऑफ ए लेंथ’ गेंदबाजी करनी होती है क्योंकि बल्लेबाज गेंद की ओर बढ़ता है. मेरे दिमाग में यही था और रणनीति सही लाइन एवं लेंथ से गेंदबाजी करने की थी.’



Source link

You Missed

कैदियों को छोड़ा नहीं तो बर्बाद कर दूंगा… ट्रंप की धमकी से कांपा पिद्दी सा देश
Uttar PradeshSep 21, 2025

सहारनपुर में फिर शुरू हुआ बैलगाड़ी की सवारी, लौहे-बुलेट टायर से बनी मॉडर्न बुलक कार्ट तैयार

सहारनपुर में बैलगाड़ी की परंपरा को बचाने के लिए मॉडर्न बुलक कार्ट तैयार सहारनपुर नगर निगम ने भारत…

Female sloth bear that killed two men in Singrauli found dead; forensic analysis ordered to determine cause
Top StoriesSep 20, 2025

सिंगरौली में दो लोगों की हत्या करने वाली महिला हाथी भालू का शव मिला, जांच के लिए फोरेंसिक विश्लेषण का आदेश

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्वी सिंगरौली जिले में हाल ही में दो लोगों को मारने और एक ग्रामीण…

Scroll to Top