Uttar Pradesh

बड़ी खुशखबरी, दिल्ली मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर यहां तक आएगी नमो भारत, जानें क्‍या है तैयारी?



मेरठ. दिल्ली मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर नमो भारत को अब साहिबाबाद से मेरठ साउथ परतापुर तिराहे तक संचालित करने की तैयारी तेज़ कर दी गई है. मण्डलायुक्त मेरठ, सेल्वा कुमारी जे ने रैपिड—एक्स स्टेशनों सहित आईबीएल वर्कशॉप व प्रशासनिक भवन का औचक निरीक्षण किया.

मण्डलायुक्त ने स्थलीय निरीक्षण में यात्रियों की सुरक्षा के प्रति आरआरटीएस की कार्यशैली जानी. सेल्वा कुमारी ने रैपिड—एक्स दुहाई स्टेशन, गाजियाबाद स्टेशन, दुहाई डिपो स्टेशन सहित आईबीएल वर्कशॉप व प्रशासनिक भवन का औचिक निरीक्षण किया. उन्‍होंने मेरठ जिलाधिकारी दीपक मीणा, मेरठ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मेरठ गामनी सिंगला, एसडीएम सदर गाजियाबाद अरूण दीक्षित की उपस्थिति में रैपिड—एक्स स्टेशन दुहाई का निरीक्षण किया.

टीम ने कई जगहों पर किया निरीक्षण, जानी कैसी होगी व्‍यवस्‍थाबाद में टीम ने नमो भारत ट्रेन से गाजियाबाद स्टेशन पहुंचकर वहां का ​स्थलीय निरीक्षण किया. नमो भारत ट्रेन दुहाई डिपो स्टेशन का निरीक्षण किया गया. बाद में आईबीएल वर्कशॉप और प्रशासनिक भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने ट्रेनों की साफ—सफाई, रख—रखाव, जांच, सुरक्षा सहित अन्य विषयों पर आरआरटीएस के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने विस्तार से जाना और स्थलीय निरीक्षण के दौरान देखा. यात्रियों और ट्रेनों की सुरक्षा के बदोबस्त को भी परखा. ​ब्रजेश श्लता प्रभारी निरीक्षक आरआरटीएस से जानकारी ली कि सभी स्टेशन पर सीसीटीवी, जांच आदि के सम्बंध में यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतेजाम हैं.

इंतजामों को और बेहतर बनाने पर ध्यान देने के निर्देशमण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि उक्त इंतजामों को और बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जाए. साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय—समय पर जांच करना भी सुनिश्चित किया जाए. गौरतलब है कि बयालिस किलोमीटर का साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक कॉरिडोर तैयार हो चुका है. अब लक्ष्य 2025 तक 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर को पूरी क्षमता के साथ शुरू करने का है.

रोजाना 8 लाख से अधिक यात्रियों को सुविधा देने का लक्ष्‍यदिल्ली से मेरठ तक इस पूरे कॉरिडोर में कुल 25 स्टेशन होंगे. इस रेल सेवा के शुरू होने से रोजाना करीब 8 लाख यात्रियों को सुविधा होगी. इस रैपिड रेल सिस्टम में ट्रेनें 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी और वे हर 5 से 10 मिनट में उपलब्ध होंगी. इस कॉरिडोर की मदद से दिल्ली और मेरठ के बीच की दूरी 55 मिनट में तय की जाएगी. फिलहाल सड़क से यह दूरी तय करने में 2 घंटे लगते हैं जबकि ट्रेन से सवा घंटा लग जाता है.
.Tags: Bullet Train in UP, Delhi Meerut Expressway, Delhi-Meerut RRTS Corridor, Indian Railway recruitment, Meerut city news, New delhi news In Hindi, Up news today hindiFIRST PUBLISHED : February 23, 2024, 22:55 IST



Source link

You Missed

Owaisi slams Assam BJP for 'disgusting' AI video, says existence of Muslims in India is a problem for saffron party
Top StoriesSep 18, 2025

ओवैसी ने असम बीजेपी पर ‘अपमानजनक’ एआई वीडियो की निंदा की, कहा कि भारत में मुसलमानों का अस्तित्व सुनहरी पार्टी के लिए समस्या है

हैदराबाद: AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को असम भाजपा पर हमला किया, जिन्होंने एक “गंदी” एआई…

CPI(M) MP John Brittas raises concern over Centre's decision to entrust its official e-mail services to private entity
Top StoriesSep 18, 2025

सीपीआई(एम) सांसद जॉन ब्रिटास ने केंद्र के निर्णय की चिंता जताई कि वह अपने आधिकारिक ईमेल सेवाओं को निजी इकाई को सौंप रहा है।

नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सांसद जॉन ब्रिट्टस ने बुधवार को राज्यसभा अध्यक्ष सी पी राधाकृष्णन…

Scroll to Top