Uttar Pradesh

सबसे बड़ी चोरी का अयोध्या पुलिस ने किया खुलासा, 16 बदमाश गिरफ्तार, चोर ऐसे बनाते थे लोगों को अपना शिकार, जानकार उड़ जाएंगे होश!



अयोध्या: रामलला दर्शन मार्ग और हनुमानगढ़ी पर श्रद्धालुओं की सोने की चैन की छिनैती के मामले का खुलासा थाना रामजन्म भूमि पुलिस ने किया. इसमें 16 बदमाश गिरफ्तार हुए हैं. साथ ही 11 सोने की चैन बरामद हुई है जिनकी कीमत 21 लाख रुपये बताई जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, बरामद हुई सोने की चैन 355 ग्राम की है. अयोध्या पुलिस ने कोतवाली नगर के पुलिस लाइन ओवर ब्रिज के पास से बदमशों को गिरफ्तार किया. बता दें, 10 फरवरी को थाना राम जन्मभूमि में पांच मुकदमे दर्ज हुए थे.

जानकारी मिली कि सभी बदमाश भीड़ में श्रद्धालु बनकर पहुंचे थे. महिला श्रद्धालुओं की सोने की चैन गले से खींची थी. थाना रामजन्म भूमि पुलिस ने इन बदमशों के पास से एक इनोवा कार व तीन स्कॉर्पियो भी बरामद कींं.

विधायक पिता से बगावत, दलित से भागकर की शादी, 3 साल में ऐसा क्या हुआ… जो पहुंच गई थाने?

पकड़े गए बदमाश बिहार के बेतिया, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी व उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले हैं.   बदमाश, बनारस व मथुरा में भी श्रद्धालुओं को अपना शिकार बना चुके हैं. बदमश श्रद्धालुओं की भीड़ में घुसकर  उनके गले से सोने की चेन खींचते थे. फिर दूसरे व तीसरे व चौथे बदमाश के हाथ में पहुंच जाती  थी.
.Tags: Ayodhya, Ayodhya News, UP newsFIRST PUBLISHED : February 23, 2024, 20:14 IST



Source link

You Missed

तिलक श्रृंगार के कारण 27 अक्टूबर को खाटूश्यामजी मंदिर रहेगा बंद
Uttar PradeshOct 25, 2025

छठ महापर्व पर 28 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश, सभी स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।

कानपुर में छठ पूजा के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित, 28 अक्टूबर को सभी सरकारी दफ्तर, शिक्षण संस्थान…

Scroll to Top