Rishabh Pant: ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी करेंगे, लेकिन वह टूर्नामेंट के पहले चरण में विकेटकीपिंग करते नजर नहीं आएंगे. यह जानकारी खुद दिल्ली की फ्रैंचाइजी के सह मालिक पार्थ जिंदल ने क्रिकइंफो के साथ शेयर की है. पार्थ जिंदल ने यह भी बताया है कि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया दिल्ली के पहले मैच तक फिट हो जाएंगे. दिल्ली को अपना पहला मैच 23 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है.
IPL 2024 में ऋषभ पंत विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं?पार्थ जिंदल ने कहा कि टीम के डायरेक्टर सौरव गांगुली और कोच रिकी पोंटिंग का थिंक टैंक पंत की वापसी को लेकर आश्वस्त है. हालांकि अभी बीसीसीआई से अनुमति मिलना बाकी है. जिंदल ने कहा, ‘ऋषभ बल्लेबाजी कर रहे हैं, उन्होंने रन दौड़ना भी शुरु कर दिया है. वह आईपीएल के लिए पूरी तरह से फिट हो जाएंगे. मैं पंत के खेलने की उम्मीद कर रहा हूं और वह पहले मैच से टीम का नेतृत्व करेंगे. उन्होंने विकेटकीपिंग करना भी शुरू किया है, लेकिन पहले सात मैचों में वह सिर्फ बल्लेबाजी करेंगे. हमें देखना होगा कि उनका बॉडी मैच के बाद कैसे रिस्पांड कर रहा है.’
दिल्ली कैपिटल्स के मालिक ने खोल दिया राज
ऋषभ पंत ने इसी सप्ताह एनसीए और बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ की निगरानी में अलूर में अभ्यास मैच खेला था. मंगलवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी डाला था, जिसमें वह विकेटकीपिंग के साथ-साथ रन लेने की भी प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे थे. बुधवार को उन्होंने अभ्यास मैच में 20 ओवर तक बल्लेबाजी और फील्डिंग की थी. दिल्ली के कैंप को ज्वाइन करने से पहले पंत कुछ और ऐसे अभ्यास मुकाबले खेलेंगे.
बीसीसीआई की मंजूरी मिलने के बाद ही वह विशाखापटनम में दिल्ली के अभ्यास कैंप से जुड़ेंगे, जो कि पहले दो मैचों के लिए दिल्ली का होमग्राउंड है. गुरुवार को जारी हुए आईपीएल 2024 के पहले 21 मैचों के शेड्यूल के अनुसार दिल्ली को सात अप्रैल तक कुल पांच मुकाबले खेलने हैं, जिसमें दो घरेलू और तीन बाहर के मैच है.
एनरिक नॉर्खिया फिट
पार्थ जिंदल ने बताया कि तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया अभी 80% तक फिट हैं, लेकिन उनके टूर्नामेंट की शुरुआत तक पूरी तरह से फिट होने की संभावना है. नॉर्खिया के विशाखापत्तनम में दिल्ली के अभ्यास कैंप से भी जुड़ने की संभावना है. एनरिक नॉर्खिया जांघ पर लगी चोट से उबर रहे हैं. उन्होंने दिल्ली के लिए पिछले साल 14 में से 10 मैच खेले थे.
साल 2023 के दौरान वह इस चोट से लगातार परेशान रहे और उन्हें वर्ल्ड कप व एसए 20 से भी बाहर होना पड़ा था. हालांकि अब वह वापसी के लिए तैयार हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज झाए रिचर्डसन दिल्ली के पहले कुछ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. उन्हें बीबीएल के दौरान साइड स्ट्रेन हो गया था. रिचर्डसन को दिल्ली ने इसी साल 5 करोड़ रूपये में खरीदा था.
नंबर 6 पर खेलेंगे हैरी ब्रूक
जिंदल ने बताया कि इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक उनके लिए नंबर छह पर खेलेंगे. उनको विश्वास है कि इस बार उनकी टीम प्ले ऑफ में पहुंचेगी क्योंकि पंत की वापसी हो रही है और टीम में ट्रिस्टन स्टब्स और ब्रूक जैसे भी विकल्प होंगे. टीम में डेविड वॉर्नर और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श भी हैं, जबकि इस साल उन्होंने कुमार कुशाग्र, सुमित कुमार और रिकी भुई जैसे घरेलू बल्लेबाज़ों को भी टीम में रखा है.
Winter Session Day 13: Two bills lined up for passage in Lok Sabha
On Tuesday, the Lok Sabha passed the Insurance Amendment Bill, formally titled the Sabka Bima Sabki Raksha (Amendment…

