Uttar Pradesh

Loksabha Election 2024: MP दानिश अली थामेंगे कांग्रेस का हाथ, बाकी के बसपा सांसद भी तलाश रहे नया ठिकाना! 



हाइलाइट्सबसपा की गठबंधन से दूरी और एकला चलो के ऐलान के बाद पार्टी नेताओं में भी खलबली मची हैसूत्रों के मुताबिक समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन के बाद मौजूदा बसपा सांसद नया ठिकाना तलाश रहे हैंलखनऊ. लोकसभा चुनाव से पहले बसपा की गठबंधन से दूरी और एकला चलो के ऐलान के बाद पार्टी नेताओं में भी खलबली मची है. सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के मुताबिक समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन के बाद मौजूदा बसपा सांसद नया ठिकाना तलाश रहे हैं. इसके पीछे की वजह यह है कि अमरोहा से बसपा सांसद दानिश अली शनिवार यानी 24 फ़रवरी को कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं. इतना ही नहीं शनिवार को संभल से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भी शामिल हो सकते हैं. दरअसल, लोकसभा में बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी के साथ हुए विवाद के बाद उनकी नजदीकियां कांग्रेस से बढ़ गई थी. राहुल गांधी से उनकी मुलाक़ात भी हुई थी. फिर बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था.

दरअसल, कहा जा रहा है कि बसपा के सभी 10 सांसद नए ठिकानों की तलाश में हैं. गठबंधन को  लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती  के स्टैंड को देखते हुए उन्हें अपनी सीट और टिकट दोनों सुरक्षित नहीं लग रहे हैं. कहा जा रहा है कि कुछ सांसद या तो बीजेपी, समाजवादी पार्टी या फिर कांग्रेस के संपर्क में हैं. ऐसा इसलिए है कि समाजवादी पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट में गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी को प्रत्याशी बना दिया है. इसके अलावा घोसी से बसपा सांसद आतुल राय भी पाला बदलने के मूड में हैं. इसके अलावा कहा जा रहा है कि सहारनपुर सीट से बसपा विधायक हाजी फजलुर्रहमान भी सपा के संपर्क में है.

पिछले दिनों बीजेपी में शामिल हुई लालगंज से बसपा सांसद संगीता आजाद अपने पति के साथ प्रधानमंत्री से मुलाक़ात की थी. कहा जा रहा है कि वह भी अब बसपा से किनारा कर सकती है और बीजेपी से टिकट पाने की चाहत है. इसके अलावा बिजनौर के नगीना लोकसभा सीट से सांसद मलूक नागर और अम्बेडकरनगर सीट से रितेश पांडेय भी बीजेपी के संपर्क में हैं.
.Tags: BSP chief Mayawati, Loksabha Election 2024FIRST PUBLISHED : February 23, 2024, 15:18 IST



Source link

You Missed

Accused in 6-year-old's rape injured in shootout after attempting to escape custody in MP's Raisen
authorimg
Uttar PradeshNov 28, 2025

फॉर्म भरें या रोजगार करें? सीआरएफ के SIR अभियान ने आगरा में बढ़ाई टेंशन, जानें क्या बोले मुस्लिम मतदाता

आगरा में SIR अभियान के कारण अफरा-तफरी उत्तर प्रदेश के आगरा में विशेष सारांश पुनरीक्षण अभियान (SIR) तेजी…

Scroll to Top