Uttar Pradesh

chitrkoot is first municipality of up where pubic hearing program held – News18 हिंदी



विकाश कुमार/चित्रकूट: शासन के निर्देश पर अब यूपी के नगर पालिकाओं में जनसुवाई शुरू कर दी गई है. यूपी के चित्रकूट में शासन के निर्देश को अमल में लाते हुए नगर पालिका के अध्यक्ष अपने शहर की समस्या की सुनवाई कर उसका त्वरित निस्तारण कर लोगों की समस्या का समाधान कर रहे हैं. जनसुनवाई सुनवाई के माध्यम से नगर अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता लोगों की समस्या सुन उसका तुरंत निस्तारण कर रहे हैं.

दरअसल, यूपी में अभी तक थाना, तहसील और जिलाधिकारी कार्यालय में ही जनसुनवाई की जाती थी. लेकिन शासन के निर्देश के बाद नगर पालिकाओं में भी इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.शासन के इस प्रकार के मुहिम से नगर के लोगों को अब ऑफिस- ऑफिस नहीं भटकना पड़ रहा है. उनकी सारी समस्या का समाधान नगर पालिका से ही हो जा रहा है.

चित्रकूट नगर पालिका परिषद में जन समाधान दिवस का आयोजन माह के प्रथम और व तीसरे मंगलवार को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक किया जाता है.इससे लोगों को काफी मदद मिल रही है. नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि इस दिन जिलाधिकारी की मदद से संबंधित अधिकारी नगर पालिका में ही बैठकर जनता की समस्या को सुनकर उसका निस्तारण कर रहे हैं.इस जनसुनवाई से नगर के लोगों को काफी सुविधा भी मिल रही है. और आमजन बहुत खुशी के साथ इस कार्यक्रम में आता है और अपनी शिकायतों का निस्तारण करवाते हैं.
.Tags: Chitrakoot News, Local18FIRST PUBLISHED : February 23, 2024, 11:12 IST



Source link

You Missed

SC reduces jail term of man convicted of rape of minor from 20 years to seven

Scroll to Top