Sports

आकाश दीप की खुल गई किस्मत, रांची के मैदान पर मिला टेस्ट डेब्यू का मौका| Hindi News



India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अचानक एक युवा अनकैप्ड तेज गेंदबाज की किस्मत खोल दी है. घरेलू क्रिकेट में बंगाल टीम के लिए खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप को टेस्ट डेब्यू का मौका दिया गया है. आकाश दीप भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 313वें क्रिकेटर होंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल (X) पर इस बात की जानकारी दी है.
(@BCCI) February 23, 2024

(@BCCI) February 23, 2024

रोहित का जीत चुके हैं दिल 
आकाश दीप घरेलू क्रिकेट में बंगाल टीम के लिए खेलते हैं. आकाश दीप ने हाल ही में इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दो अन-ऑफिशियल टेस्ट मैचों में 11 विकेट झटके थे. आकाश दीप ने इसके अलावा एक प्रैक्टिस मैच में इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ 2 विकेट निकाले थे. आकाश दीप ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ जिस तरह से गेंदबाजी की, उससे सेलेक्शन कमिटी और भारतीय कप्तान रोहित प्रभावित हुए थे.  
बिहार से रखते हैं ताल्लुक
आकाश दीप का जन्म बिहार के रोहतास जिले में स्थित डेहरी कसबे में हुआ था. 27 साल के आकाश दीप अपनी घातक इनस्विंग गेंदबाजी की वजह से सेलेक्टर्स और भारतीय टीम मैनेजमेंट की नजरों में आ गए. आकाश दीप ने आईपीएल में 7 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 6 विकेट चटकाए हैं. आकाश दीप ने 29 फर्स्ट क्लास मैचों में 23.18 की गेंदबाजी औसत से 103 विकेट चटकाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आकाश दीप ने चार बार पारी में पांच विकेट हासिल किए हैं. आकाश दीप इसके अलावा एक बार मैच में 10 विकेट लेने का कमाल कर चुके हैं. 
भारत को मिली पहले गेंदबाजी 
बता दें कि इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और टीम इंडिया को गेंदबाजी सौंपी है. भारतीय टीम की नजरें अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज सील करने पर है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत फिलहाल 2-1 से आगे है. रांची में चौथा टेस्ट मैच जीतते ही भारत सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना लेगा.
प्लेइंग इलेवन –
भारत: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड: जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

वाराणसी आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी… 4 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जानिए 16 घंटे में क्या-क्या करेंगे?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. यहां वे दो दिवसीय दौरे…

Delhi Air Quality Dips to 'Very Poor' Category, Overall AQI Stands at 312
Top StoriesNov 7, 2025

दिल्ली की हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में गिर गई, कुल एयर क्वालिटी इंडेक्स 312 पर पहुंच गया है।

दिल्ली में वायु गुणवत्ता शुक्रवार सुबह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई, जैसा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड…

Scroll to Top