Sports

ind vs eng 4th test bihar fast bowler akash deep singh may debut in ranchi test done practice before big clash | Akash Deep Singh: बिहार के आकाश दीप का रांची टेस्ट में हो सकता है डेब्यू, नेट्स में जमकर बहाया पसीना



Akash Deep, IND vs ENG Ranchi Test: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में मोहम्मद सिराज का साथ देने के लिए ‘अनकैप्ड’ तेज गेंदबाज आकाश दीप प्लेइंग-11 में जगह बनाने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं. उन्होंने मैच से के दिन पहले वैकल्पिक ट्रेनिंग सेशन में जमकर पसीना बहाया. इस 27 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने बंगाल के साथी मुकेश कुमार के साथ नेट पर जमकर गेंदबाजी प्रैक्टिस की और मैच से पहले उन्होंने लंबे बल्लेबाजी सेशन में हिस्सा लिया. 
शुभमन-अश्विन ने भी की प्रैक्टिस गुरुवार को यानी मैच से एक दिन पहले पांच अन्य भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल, रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, वाशिंगटन सुंदर और देवदत्त पडीक्कल नेट में अभ्यास करने पहुंचे. अश्विन तो हेड कोच राहुल द्रविड़ और सपोर्ट स्टाफ के अन्य सदस्यों के साथ पिच का मुआयना करने में व्यस्त थे. गिल ने लोकल गेंदबाजों से ‘थ्रोडाउन’ का सामना किया. भारत को इस सीरीज में विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल और सरफराज खान को डेब्यू कराना पड़ा. 
आकाश दीप का हो सकता है डेब्यू 
अब रांची टेस्ट के लिए टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया है तो ऐसे में आकाश दीप टेस्ट देबे के लिए अगले खिलाड़ी हो सकते हैं. टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने आकाश दीप के बारे में कहा, ‘भारतीय टीम में जो भी खिलाड़ी शामिल होगा, वह विशेष क्रिकेटर ही होगा.’ आकाश दीप को इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ तीन मैच में 12 विकेट चटकाने के बाद भारतीय टीम में शामिल किया गया था. 
बैटिंग कोच ने की तारीफ 
विक्रम राठौड़ ने आकाश दीप की तारीफ करते हुए कहा, ‘वह अच्छा गेंदबाज दिखता है जिसने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. उसकी रफ्तार अच्छी है. वह अच्छी लाइन में गेंदबाजी करता है.’ बता दें कि रांची में आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है और बाकी खेले गए मैचों से ज्यादा ठंडा मैदान होगा, जिससे तेज गेंदबाजों की भूमिका अहम हो सकती है. ऐसे में आकाश दीप की रफ्तार फायदेमंद हो सकती है और अगर उन्हें इस मैच में प्लेइंग-11 में शामिल किया जाता है तो वह भारतीय टेस्ट ‘कैप’ पहनने वाले 313वें क्रिकेटर बन जाएंगे. 
मुकेश कुमार भी टीम में
तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी चौथे टेस्ट के लिए दौड़ में हैं. वह विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में एक भी विकेट नहीं चटका सके थे. उन्होंने सात ओवर डाले थे और 44 रन दिए थे. दूसरी पारी में उन्हें इंग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाज शोएब बशीर का विकेट मिला था. मुकेश कुमार के खराब प्रदर्शन को देखते हुए आकाश दीप को रांची टेस्ट में टीम में जगह मिल सकती है.



Source link

You Missed

Over 100 Akasa Air flights lit up in tricolour to cheer women’s cricket team during World Cup final
Top StoriesNov 3, 2025

अकासा एयर के 100 से अधिक उड़ानें विश्व कप फाइनल के दौरान महिला क्रिकेट टीम को प्रोत्साहित करने के लिए तिरंगे के रंग में रोशन हुईं।

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए आईसीसी विश्व कप फाइनल में समर्थन देने के लिए, अकासा…

मोरिंगा के फायदे
Uttar PradeshNov 3, 2025

इम्युनिटी, स्किन, हड्डियां… किस चीज़ में फायदेमंद नहीं है मोरिंगा? फायदे जानने के बाद रह जाएंगे हैरान – उत्तर प्रदेश समाचार

मोरिंगा यानी सहजन का पेड़ भारत में प्राचीन समय से ही सेहत और पोषण का खज़ाना माना जाता…

Naidu Calls For Exploration Of Waterways For Transport Of Cargo In AP
Top StoriesNov 3, 2025

आंध्र प्रदेश में सामान के परिवहन के लिए जलमार्गों की खोज का आह्वान नायडू ने किया है

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने लंदन में ब्रिटेन के कई प्रमुख उद्योगपतियों के साथ…

India sends urgent relief to quake-hit Afghanistan, assures more aid
Top StoriesNov 3, 2025

अफगानिस्तान में भूकंप के प्रभावित क्षेत्रों को त्वरित सहायता भेजते हुए भारत ने और सहायता का आश्वासन दिया है।

अफगान विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत ने 15 टन की खाद्य आपूर्ति दी है, जिसके बाद आवश्यक दवाओं…

Scroll to Top