IPL 2024 Schedule: आईपीएल 2024 की शुरुआत अगले महीने यानी 22 मार्च से होने जा रही है. इसके शुरुआती शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अभी 17 दिन के मैचों का ऐलान किया गया है. इसके बाद बाकी के बचे हुए सीजन के मुकाबलों का शेड्यूल जारी होगा. आगामी सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 22 मार्च को होना है. यह मुकाबला धोनी के घर यानी चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
17 दिन के शेड्यूल का ऐलान
आईपीएल 2024 के लिए 22 मार्च से 7 अप्रैल यानी शुरुआती 17 दिन के मैचों के कार्यक्रम का ऐलान किया गया है. लोकसभा चुनावों के चलते अभी इतने ही शेड्यूल को जारी किया गया है. इलेक्शन कमीशन द्वारा आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद सीजन के बचे हुए कार्यक्रम की घोषणा करने की उम्मीद है. डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ओपनिंग भिड़ंत हैं. वहीं, 2023 सीज़न की फाइनलिस्ट गुजरात टाइटन्स अपने पूर्व कप्तान हार्दिक पांड्या के खिलाफ यानी मुंबई इंडियंस के साथ मैच खेलकर अभियान की शुरुआत करेगी. यह मुकाबले 24 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा.
— IndianPremierLeague (@IPL) February 22, 2024
इतने बजे से शुरू होंगे मैच
इस टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच रात 8 बजे से शुरू होगा. बाकी शाम के मैच 7:30 PM बजे से खेले जाएंगे. वहीं, दोपहर में होने वाले मैच 3:30 PM बजे से शुरू होंगे. 21 मैचों के जारी हुए शेड्यूल में 4 दिन डबल हैडर मुकाबले देखने को मिलेंगे. वहीं, बाकी दिन एक-एक मैच खेला जाएगा. 23 मार्च, 24 मार्च, 31 मार्च और 7 अप्रैल को डबल हैडर मुकाबले खेले जाएंगे. पहले वीक में दो डबल हैडर होंगे, जिसकी शुरुआत शनिवार (23 मार्च) दोपहर को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच से होगी. इसके बाद शाम को कोलकाता नाइट राइडर्स vs सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर होनी है. रविवार (24 मार्च) दोपहर को राजस्थान रॉयल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा. वहीं, शाम का मैच गुजरात टाइटंस और पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस के बीच होना है.
ऐसा है 21 मैचों का शेड्यूल
Congress unveils 10-point EBC-focused agenda ahead of Bihar elections
He further promised to remove the 50% cap on reservations and align quotas with population proportions. A law…