Uttar Pradesh

Indian Idol Season 2018 winner Salman Ali spread his music on the stage of Taj Mahotsav 2024. – News18 हिंदी



हरिकांत शर्मा/आगराः इंडियन आइडल 2018 सीजन के विजेता सलमान अली ने ताज महोत्सव 2024 के मंच पर अपने सुरों का जलवा बिखेर दिया. सलमान अली ने जब बुधवार रात सुर ताल संग “सजदा तेरा सजदा” सुनाया तो श्रोता गाना सुनकर झूम उठे. देर रात तक चली सलमान अली की प्रस्तुति ने धमाल मचा दिया. मंच था 32 वें ताज महोत्सव का और मंच पर थे. इंडियन आइडल के विजेता सलमान अली और उन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में उनके फैंस पहुंचे.

तेरी दीवानी, सांसों की माला पर सुमिरु नाम , मेरे रश्के कमर, मुस्कुराने की वजह तुम हो, जैसे गीतों से सलमान अली ने अपने कंसर्ट की शुरुआत की. उनके फैंस ने भी उन्हें ख़ूब प्यार दिया. देर रात तक उनके गानों पर फैंस झूमे. सलमान अली ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैं ताज महोत्सव के मंच पर पहली बार गा रहा हूं तो बहुत एक्साइटेड हूं’. उनके गुरु जावेद अली साहब ने भी इसी मंच पर परफॉर्मेंस दी है.

अपने चाहने वालों के हिसाब से बना रहे हैं गानेमीडिया को दिए गए इंटरव्यू में सलमान अली ने कहा, ‘हाल ही में वैलेंटाइन डे वीक में मेरे कुछ नए गाने आए हैं. जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे हैं. मैं सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ हूं .लोगों के कमेंट चेक करता हूं कि लोग क्या मांग रहे हैं ? अपने फैंस को उनके हिसाब से गाने देता हूं .मैं चाहता हूं कि अपने दर्शकों को कुछ यूनिक कुछ हटके साउंड फील करने वाला कुछ दूं. सोशल मीडिया पर भी बहुत प्यार मिल रहा है.जब सलमान अली से शादी करने का सवाल किया तो उन्होंने कहा अभी कोई ऐसा इरादा नहीं है. उन्हें अपने फेवरेट सिंगर अरिजीत सिंह और राहत फतेह अली खान को बताया .
.Tags: Local18FIRST PUBLISHED : February 22, 2024, 15:47 IST



Source link

You Missed

Pete Hegseth praises South Korea's commitment to defense spending boost
WorldnewsNov 5, 2025

पीट हेगसेट ने दक्षिण कोरिया के रक्षा खर्च बढ़ाने के प्रति प्रतिबद्धता की प्रशंसा की

अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेट ने मंगलवार को दक्षिण कोरिया के रक्षा खर्च बढ़ाने और उत्तर कोरिया के…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

केवल 45 दिनों में 70 क्विंटल तक उत्पादन, दिल्ली तक बिक रही फसल, इस खेती से धनवान बना उत्तर प्रदेश का किसान!

रामपुर के मोहम्मद उमर 6 बीघा में हाईब्रिड खीरे की खेती कर रहे हैं और मालामाल बन गए…

Scroll to Top