Sports

gujarat titans star pacer mohammed shami ruled out of ipl 2024 due to ankle injury | Mohammed Shami: गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका, एंकल इंजरी के चलते IPL 2024 से बाहर हुए मोहम्मद शमी



Mohammed Shami Ruled Out IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL-2024) की शुरुआत से पहले गुजरात टाइटंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आगामी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वह एंकल इंजरी के चलते इस सीजन में नहीं खेल पाएंगे. आईपीएल टीम के साथ-साथ यह टीम इंडिया के लिए भी अच्छी खबर नहीं है. उन्हें ब्रिटेन में अपने बाएं एंकल का ऑपरेशन करवाना होगा. 
BCCI सूत्र ने दी जानकारीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों ने गुरुवार को पीटीआई को यह जानकारी दी. 33 वर्षीय यह तेज गेंदबाज चोटिल होने के चलते ही इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने भारत की तरफ से अपना अंतिम मैच पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था. 
सर्जरी ही आखिरी विकल्प
बीसीसीआई के सूत्रों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘शमी एंकल पर विशेष इंजेक्शन लगाने के लिए जनवरी के अंतिम सप्ताह में लंदन में थे और उन्हें बताया गया कि वह तीन सप्ताह के बाद हल्की दौड़ शुरू कर सकते हैं. लेकिन इंजेक्शन लगवाने से कोई फायदा नहीं हुआ और अब उनके पास ऑपरेशन करवाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. वह ऑपरेशन करवाने के लिए जल्द ही ब्रिटेन जाएंगे. उनके आईपीएल में खेलने का सवाल ही नहीं उठता.’ 
वर्ल्ड कप में हुए थे चोटिल
शमी ने ODI वर्ल्ड कप 2023 में चोटिल होने के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 24 विकेट हासिल किए थे. शमी को हाल ही में अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. शमी इस साल अक्टूबर-नवंबर में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज से पहले वापसी करने की संभावना नहीं है. शमी का टारगेट ऑस्ट्रेलिया दौरे तक पूरी तरह फिट होना होगा. 
NCA पर उठे सवाल 
शमी की चोट के कारण नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) के रिहैबिलिटेशन पर भी सवालिया निशान लग गया है. सूत्र ने कहा, ‘शमी को सीधे ऑपरेशन के लिए जाना चाहिए था और यह एनसीए का फैसला होना चाहिए था. उन्होंने दो महीने का आराम लिया और इंजेक्शन कारगर साबित नहीं हुआ. वह भारतीय टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और ऑस्ट्रेलिया में उनकी जरूरत पड़ेगी.’
(एजेंसी इनपुट के साथ)  



Source link

You Missed

लाल चींटी का अचार... सर्दियों में जरूर खाते हैं आदिवासी, हैरान कर देगी वजह
Uttar PradeshNov 19, 2025

लखनऊ, गोरखपुर, हरिद्वार… जाने वालों ध्‍यान दो, आपकी ट्रेन देरी से चलेगी, यहं देखें शेड्यूल – Uttar Pradesh News

Last Updated:November 19, 2025, 06:31 ISTindian railway- भुसावल डिवीजन में एफओबी निर्माण के कारण लखनऊ, गोरखपुर, हरिद्वार समेत…

Scroll to Top