Sports

रांची की पिच देखकर बेन स्टोक्स के उड़े होश! पिच में पड़ी हुई हैं दरारें| Hindi News



India vs England 4th Test: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए तैयार की गई पिच को लेकर कहा कि उन्होंने पहले कभी इस तरह की पिच नहीं देखी. भारत पांच मैच की सीरीज में अभी 2-1 से आगे है. चौथा टेस्ट मैच शुक्रवार से रांची में खेला जाएगा. मैच से पहले हालांकि पिच को लेकर चर्चा बनी हुई है जिसमें दरार पड़ी हुई हैं.
रांची की पिच देखकर बेन स्टोक्स के उड़े होश!ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार बेन स्टोक्स ने कहा,‘यह देखने में दिलचस्प लग रही है. मैं इस तरह की पिच के बारे में नहीं जानता इसलिए अधिक कुछ नहीं कह सकता हूं. मैंने इससे पहले कभी इस तरह की पिच नहीं देखी इसलिए मुझे किसी तरह का अंदाजा नहीं है. मैं नहीं जानता कि यह किस तरह का व्यवहार करेगी.’
पिच में पड़ी हुई हैं दरारें
बेन स्टोक्स ने कहा,‘ड्रेसिंग रूम से देखने पर इसमें घास नजर आती है, लेकिन जब आप पास जाते हो तो यह पूरी तरह से भिन्न दिखती है. इसमें कुछ दरारें नजर आती हैं.’ पिच की प्रकृति के कारण इंग्लैंड को अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा करने में भी देर हुई. मार्क वुड की जगह तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन का टीम में जगह बनाना तय है, लेकिन अभी यह फैसला नहीं किया गया है कि शोएब बशीर के रूप में चौथा स्पिनर रखना है या डैन लॉरेंस के रूप में अतिरिक्त बल्लेबाज. लॉरेंस उपयोगी ऑफ स्पिनर भी हैं.
ओली रॉबिंसन को मिल सकता है मौका 
स्टोक्स ने कहा,‘रॉबिंसन के पास अविश्वसनीय टैलेंट है जिससे वह दुनिया में कहीं भी सफल गेंदबाज बन सकता है. इंग्लैंड में हमने देखा कि वह बेहद कुशल गेंदबाज है, लेकिन पाकिस्तान में हमने उसमें इससे भी अधिक कुछ देखा.’ माना जा रहा है कि स्टोक्स चौथे टेस्ट मैच में गेंदबाजी कर सकते हैं. इस बारे में इस ऑलराउंडर ने कहा,‘मेरा घुटना गेंदबाजी करने के लिए बेहतर स्थिति में है. उस 20 मिनट के बैरियर को पार करना अच्छा है जिस पर अभी मैं काम कर रहा हूं. यह थोड़ा सख्त है, लेकिन हम अभी इंतजार करेंगे.’ (PTI से इनपुट)



Source link

You Missed

Sunanda K. Datta-Ray | Trump Targets India: End to the Biggest Brain Drain?
Top StoriesSep 24, 2025

सुनंदा के. डट्टारे | ट्रंप ने भारत पर निशाना साधा: सबसे बड़े ब्रेन ड्रेन का अंत?

भारत की शिक्षा प्रणाली को क्यों बदलना होगा? अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अचानक और कठोर निर्णय ने…

Riteish Deshmukh, Aftab Shivdasani and Vivek Oberoi reunite for Mastii 4; teaser, release date out
EntertainmentSep 24, 2025

रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और विवेक ओबेरॉय ने मास्ती 4 के लिए एक साथ फिर से जुड़े, टीज़र और रिलीज़ डेट आउट

मास्ती 4 का टीजर आया सामने, देखें क्या है इसमें क्या है मास्ती 4 का टीजर आया सामने…

Scroll to Top