Sports

गुलमर्ग में फैंस के साथ गली क्रिकेट खेलते दिखे सचिन तेंदुलकर, वायरल हो रहा वीडियो| Hindi News



Sachin Tendulkar: भारत के महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इन दिनों अपने परिवार के साथ कश्मीर के दौरे पर हैं. सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह गुलमर्ग में गली क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. सचिन तेंदुलकर को अपने बीच गली क्रिकेट खेलता देखकर कश्मीर के फैंस भी बेहद उत्साहित हैं. सचिन तेंदुलकर जब गली क्रिकेट खेल रहे थे, तब बहुत से फैंस उन्हें इकट्ठा होकर देखते ही रह गए. बता दें कि सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. उन्होंने अपने करियर के दौरान वनडे में 18,426 और टेस्ट में 15,921 रन बनाए हैं. सभी प्रारूपों को मिलाकर सचिन के नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं. 
 (@sachin_rt) February 22, 2024

 (@mufaddal_vohra) February 22, 2024

 (@ImTanujSingh) February 22, 2024

कश्मीर के दौरे पर हैं सचिन तेंदुलकर
बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट में तीन दिन बिताए, जहां प्रकृति ने उनका और उनके परिवार का स्वागत ताजे बर्फ से किया, जिसके लिए कश्मीर तीन महीने से अधिक समय से तरस रहा था. 45 वर्षीय सचिन के एक उत्साही प्रशंसक अल्ताफ अहमद ने कहा, ‘सचिन तेंदुलकर सबसे धन्य इंसानों में से एक होंगे. गुलमर्ग में उनके आगमन पर भारी बर्फबारी हुई, जिसके लिए रिसॉर्ट में स्कीयर और हजारों आम कश्मीरी तीन महीने से अधिक समय तक सांस रोककर इंतजार कर रहे थे.’ 
बल्ला बनाने वाली फैक्टरी का भी दौरा किया 
एक रिसॉर्ट में रुकने के दौरान सचिन, उनकी पत्‍नी अंजलि और बेटी सारा बर्फबारी का आनंद लेने के लिए बाहर निकले. सचिन ने गुलमर्ग में कुछ देर स्नो बाइक भी चलाई. सचिन तेंदुलकर हाल ही में कश्मीर की एक बल्ला बनाने वाली फैक्टरी में पहुंचे थे. सचिन तेंदुलकर को देखकर बल्ला बनाने वाली फैक्टरी के मालिक और कारिगर खुशी से हैरान रह गए. सचिन तेंदुलकर ने बताया कि तेंदुलकर ने कश्मीरी लकड़ी (विलो) से बने बल्लों की गुणवत्ता देखी. तेंदुलकर ने करीब एक घंटा वहां बिताया और अपने प्रशंसकों से बात भी की.   
 
(@sachin_rt) February 21, 2024



Source link

You Missed

Sunanda K. Datta-Ray | Trump Targets India: End to the Biggest Brain Drain?
Top StoriesSep 24, 2025

सुनंदा के. डट्टारे | ट्रंप ने भारत पर निशाना साधा: सबसे बड़े ब्रेन ड्रेन का अंत?

भारत की शिक्षा प्रणाली को क्यों बदलना होगा? अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अचानक और कठोर निर्णय ने…

Riteish Deshmukh, Aftab Shivdasani and Vivek Oberoi reunite for Mastii 4; teaser, release date out
EntertainmentSep 24, 2025

रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और विवेक ओबेरॉय ने मास्ती 4 के लिए एक साथ फिर से जुड़े, टीज़र और रिलीज़ डेट आउट

मास्ती 4 का टीजर आया सामने, देखें क्या है इसमें क्या है मास्ती 4 का टीजर आया सामने…

Scroll to Top