Health

how to make homemade herbal shampoo from green tea janiye shampoo banane ka tarika samp | Green Tea Shampoo: घर पर ग्रीन टी से बनाएं होममेड शैंपू, बाल बनेंगे एकदम मजबूत



ग्रीन टी को हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. लेकिन यह सिर्फ वेट लॉस जैसे फायदे ही नहीं देती, बल्कि आपके बालों को मजबूत भी बनाती है. ग्रीन टी में प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स, अमिनो एसिड्स, विटामिन, मिनरल्स होते हैं, जो बालों का झड़ना रोककर उनकी ग्रोथ में मदद करते हैं.
बालों के लिए ग्रीन टी को इस्तेमाल करने का एक खास तरीका है और वो है इसका होममेड शैंपू (Homemade Shampoo) की तरह इस्तेमाल करना. आप घर पर ही ग्रीन टी से हर्बल शैंपू (Green Tea Shampoo) बना सकते हैं. जो आपके लिए दो तरह से फायदेमंद होगा. पहला यह कि हर्बल शैंपू में मौजूद पोषक तत्व सीधे तौर पर आपके बालों को मजबूत बनाएंगे और दूसरा ये कि यह आपके बालों से केमिकल युक्त शैंपू से होने वाले नुकसानों से दूर रखेगा.
आइए घर पर ग्रीन टी से हर्बल शैंपू बनाने का तरीका और फायदे जानते हैं.
ये भी पढ़ें: Hair Care: शैंपू करने से पहले अपनाएं ये छोटा-सा तरीका, बाल बनेंगे नैचुरली हेल्दी
घर पर कैसे बनाएं ग्रीन टी हर्बल शैंपू – How to make herbal shampoo from green teaसामग्री
ग्रीन टी की पत्तियां
पेपरमिंट ऑयल
सेब का सिरका
तरीका
सबसे पहले ग्रीन टी की पत्तियां सुखा लें और फिर उन्हें पीस लें.
जब पत्तियों का पाउडर बन जाए, तो उसमें एक चम्मच सेब का सिरका मिला लें.
इस मिक्सचर को अच्छे से मिलाकर इसमें पेपरमिंट ऑयल डाल लें.
इच्छानुसार इस मिश्रण में नींबू का रस, शहद या नारियल तेल भी मिलाया जा सकता है.
इस मिक्सचर को जरूरतानुसार बालों में लगाकर धोएं.
ये भी पढ़ें: Hair Wash Tips: हफ्ते में कितनी बार करना चाहिए शैंपू? जानें बाल धोने का सही तरीका
बालों में कैसे लगाएं ग्रीन टी शैंपूअपने बालों को साफ पानी से गीला कर लें. इसके बाद हर्बल शैंपू को हाथ में लेकर स्कैल्प और बालों की लंबाई पर अच्छी तरह लगाएं. इस शैंपू में बाजार में मिलने वाले शैंपू की तरह झाग नहीं निकलते हैं, इसलिए परेशान ना हों. ध्यान रखें कि 2-3 दिन से पुराने हर्बल शैंपू को इस्तेमाल ना करें. ताजा शैंपू बनाएं, तो बेहतर है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

NIT Silchar suspends five Bangladeshi students for alleged involvement in campus violence
Top StoriesSep 16, 2025

एनआईटी सिलचर ने कैंपस हिंसा में संदिग्ध रूप से शामिल होने के आरोप में पांच बांग्लादेशी छात्रों को सस्पेंड कर दिया है।

गुवाहाटी: असम के सिलचर में स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) ने 8 सितंबर की रात के कैंपस हिंसा…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

23 मीटर गहराई, 20 एस्केलेटर और 4 गेट, ऐसा है मेरठ का बेगमपुला स्टेशन, नमो भारत और मेट्रो एक साथ दौड़ेगी

मेरठ: वेस्ट यूपी के लोगों के लिए अच्छी खबर है। इस नवरात्र में देश की पहली रीजनल रैपिड…

Scroll to Top