Babar Azam Records: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम इस समय पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे हैं. बाबर आजम ने इस लीग के दौरान टी20 क्रिकेट में इतिहास रचा और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम भी किया है. बाबर आजम वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़कर टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
बाबर आजम ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहासबाबर आजम ने 271 पारियों में यह मुकाम हासिल किया. जबकि, क्रिस गेल को यह उपलब्धि हासिल करने में 285 पारियां लगीं. भारत के विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए 299 पारियां खेलीं. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में पेशावर जाल्मी के लिए खेलने वाले बाबर को वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए केवल छह रनों की जरूरत थी. उन्होंने कराची किंग्स के खिलाफ पीएसएल मैच में यह कारनामा कर दिखाया.
टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज
1. बाबर आजम (पाकिस्तान) – 271 पारी
2. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 285 पारी
3. विराट कोहली (भारत) – 299 पारी
4. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) – 303 पारी
5. एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) – 327 पारी
क्रिस गेल 14,562 रनों के साथ टॉप पर
कुल मिलाकर, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सबसे छोटे प्रारूप में 10,000 रन बनाने वाले 13वें खिलाड़ी बन गए. जिसमें क्रिस गेल 14,562 रनों के साथ टॉप पर हैं, जबकि पाकिस्तान के शोएब मलिक 13,159 रनों के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं.
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 14562 रन
2. शोएब मलिक (पाकिस्तान) – 13159 रन
3. कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज) – 12689 रन
4. एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड) – 12209 रन
5. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) – 12033 रन
6. विराट कोहली (भारत) – 11994 रन

Back in India after 127 years, Piprahwa relics of Lord Buddha to go on display for public
NEW DELHI: Heritage enthusiasts from across the globe will soon have a unique opportunity to witness rare relics…