Health

How To Check High Cholesterol Symptoms Through Your Legs Yellow Nails Cold Sole Numbness Of Feet Pain | Cholesterol का स्तर बढ़ने पर हमारे पैर दे सकते हैं ऐसे इशारे, नजरअंदाज न करें



Bad Cholesterol Warning Sign In Legs: खून में जमा होने वाला बैड कोलेस्ट्रॉल हमारे शरीर का एक बहुत बड़ा दुश्मन है क्योंकि इसके कारण ब्लड वेसेल्स में ब्लॉकेज हो जाती है और फिर खून को हार्ट और शरीर के बाकी हिस्सों में पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिसकी वजह से हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक और तमाम तरह की कोरोनरी डिजीज का सामना करना पड़ सकता है. कोलेस्ट्रॉल इतना खतरनाक है कि इसकी वजह से डायबिटीज जैसे गंभीर बीमारियों का डर पैदा हो जाता है, इसलिए वक्त रहते हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षणों को पहचानना बेहद जरूरी है.
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर पैरों में नजर आते हैं लक्षण
IHBAS अस्पताल दिल्ली के पूर्व रेजिडेंट डॉ. इमरान अहमद (Dr. Imran Ahmed) बताया कि कॉलेस्ट्रोल का स्तर बढ़ने पर हमारा शरीर कई तरह के वॉर्निंग साइन देता है अगर आपको इसकी सही जानकार हो जाए तो आप कई गंभीर बीमारियों के शिकार होने से बच सकते हैं और दूसरों को बचा सकते हैं. जब कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है हमारे पैरों में भी कई अजीबोगरीब लक्षण नजर आने लगते हैं. अगर आपको भी कुछ ऐसी चीजें महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और लिपिड प्रोफाइल टेस्ट (Lipid Profile Test) करा लें. 
1. पैरों का सुन्न होनाजब खून में गंदे कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ती है तो पैरों तक रक्त संचार में बाधा आने लगती है इसकी वजह से कई बार पैर सुन्न पड़ने लगते हैं और झनझनाहट भी महसूस होती है.
2. पैरों का ठंडा पड़नाजब हमारी धमनियों में कोलेस्ट्रॉल की वजह से रुकावट पैदा होती है तो पैरों में खून की कमी होने लगती है, जिसकी वजह से कई बार हमारे पैर ठंडे पड़ सकते हैं.
3. पैरों में दर्द जब ब्लॉकेज की वजह से ब्लड फ्लो सही तरीके से नहीं होता तो ऑक्सीजन भी हमारे पैरों तक ठीक तरह से नहीं पहुंच पाएगा, ऐसे में पैरों में तेज दर्द होना लाजमी है.
4. पैरों के नाखूनों का पीला होनाहाई कोलेस्ट्रॉल का इफेक्ट हमारे पैरों के नाखूनों में भी साफ नजर आने लगता है. आमतौर पर हमारे नाखून गुलाबी दिखते हैं, लेकिन जब बढ़ते हुए कोलेस्ट्रॉल के कारण यहां तक ब्लड फ्लो सही ढंग से नहीं होता तो नाखून पीले पड़ सकते है या फिर इसमें लकीरें नजर आ सकती हैं.
 
 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Pregnant woman carried 5 km in cloth sling to hospital due to lack of roads in Gujarat dies
Top StoriesSep 16, 2025

गुजरात में सड़कों की कमी के कारण गर्भवती महिला को कपड़े के झोले में 5 किमी तक ले जाया गया, अस्पताल पहुंचने के बाद हुई मौत

अवाम का सच ने एक और दुखद घटना की रिपोर्ट की है, जो अकेली घटना नहीं है। लगभग…

Michigan healthcare worker placed on leave over Charlie Kirk comments
HealthSep 16, 2025

मिशिगन के स्वास्थ्य सेवा कर्मी को चार्ली किर्क के बयानों के कारण छुट्टी पर रखा गया है।

न्यूयॉर्क, 14 सितंबर – एक हेल्थकेयर वर्कर डेट्रॉइट, मिशिगन में हेनरी फोर्ड हेल्थ में काम करता है, को…

MP youth loses life in industrial mishap after moving with father for work
Top StoriesSep 16, 2025

मध्य प्रदेश के एक युवक की मौत कारखाने में हादसे में हुई, जो अपने पिता के साथ काम के लिए शहर छोड़कर आया था

अहमदाबाद: मध्य प्रदेश से आए एक युवक ने अपने पिता के साथ गुजरात में एक बेहतर जीवनशैली की…

Scroll to Top