Uttar Pradesh

‘अगले जनम मोहे बिटिया न कीजौ”…लावारिस हालत में मिली नवजात, जांच में जुटी अमेठी पुलिस



आदित्य कृष्ण/अमेठी: ‘कान्हा मेरे, जो कीजौ सो कीजौ…पर अगले जनम मोहे बिटिया न कीजौ’ ठंड के इस मौसम में पुल के नीचे लावारिस हालत में मिली मासूम यदि बोल सकती तो शायद भगवान से यही प्रार्थना करती… मोजमगंज जायस पुल के नीचे झाड़ियों में से किसी नवजात की रोने की आवाज आ रही थी. राहगीरों ने रोने की आवाज सुनकर झाड़ियों में देखा तो दंग रह गए. कपड़े में लिपटी नवजात झाड़ियों में रो रही थी. लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी .ये दर्दनाक कहानी है उत्तर प्रदेश के अमेठी शहर की. फिलहाल पूरे मामले पर पुलिस जांच कर रही है और बच्ची की शिनाख्त करने में जुटी है.

दरअसल, ममता को शर्मशार कर देने वाला यह मामला यूपी के जनपद अमेठी का है. जहां जायस थाना क्षेत्र के मोजमगंज पुल के नीचे एक नवजात बच्ची मिली. राहगीरों ने रोने की आवाज सुनकर झाड़ियों में देखा तो दंग रह गए. कपड़े में लिपटी नवजात झाड़ियों में रो रही थी. लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है.

हाइपोथर्मिया से जा सकती थी जानसीएचसी के डॉ. इस्तियाक ने बताया कि बच्ची को ठंड लग गई थी, थोड़ी और देर होती तो नवजात को हाइपोथर्मिया के साथ अन्य बीमारियां भी हो सकती थी. बच्ची को बहुत ज्यादा ठंड लगी थी और वह ठंड से कापं रही थी.हाइपोथर्मिया एक ऐसी कंडीशन होती है, जिसमें लोगों के शरीर का हीट कंजर्वेशन मैकेनिज्म काम करना बंद कर देता है और शरीर का तापमान तेजी से गिरता है. ऐसी स्थिति में सही समय पर इलाज न मिलने से नवजात की मौत हो सकती थी.

पुलिस कर रही है जांचवहीं पूरे मामले पर जायस के थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और महिला हेल्पलाइन 1090 और 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन पर सूचना दी गई है. फिलहाल पूरे मामले पर पुलिस जांच कर रही है और बच्ची की शिनाख्त करने में जुटी है.इसके साथ ही यदि कोई भी इस बच्ची को गोद लेना चाहता है तो उससे पूछताछ कर सही हाथों में सौंप दिया जाएगा.
.Tags: Amethi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : February 21, 2024, 22:24 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

Agra News: नीले ड्र्म में भांजे को मामा ने किया पैक, फिर पेट्रोल डालकर दिया जला, 20 महीने बाद ऐसे खुला हत्या का राज

Last Updated:September 16, 2025, 06:51 ISTAgra News: आगरा में 20 महीने पहले हुए हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

स्वास्थ्य टिप्स: पीरियड्स से पहले वेस्ट में दर्द? इसे हल्के में न लें…हो सकती है ये बीमारी, डॉक्टर से जानें सही इलाज – उत्तर प्रदेश समाचार

आज की तेज़-तर्रार ज़िंदगी और गलत खानपान के कारण महिलाओं और लड़कियों में वेस्ट में सूजन की समस्या…

Bmtc Bus Catches Fire With 60 Passengers, All Shifted Safely In Two-Minutes
Top StoriesSep 16, 2025

बीएमटीसी बस में आग लग गई, 60 यात्रियों को दो मिनट में सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

बेंगलुरु: बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (बीएमटीसी) के एक बस (केएए 57 एफ 4568) में आग लगने के बाद,…

Scroll to Top