Uttar Pradesh

‘हम सब मिलकर देश हित में लगे तो…’, सीएम योगी आदित्‍यनाथ बोले- भारत दुनिया में नंबर वन होगा



संदीप मिश्रा सीतापुर. स्‍थानीय नैमिषारण्य में बुधवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मां राजराजेश्वरी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने मंच से कार्यक्रम में मौजूद जन समूह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय हित में कार्य करने की चेतना जगाई और उन्होंने अपने संबोधन में साफ स्पष्ट कहा कि अगर हम सब मिलकर देश हित में लगे तो भारत को देश की सबसे बड़ी ताकत स्थापित करने से कोई रोक नहीं सकता.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश हम सबके लिए एक है. जाति,देश, धर्म,खान-पान से हम सभी को ऊपर उठकर देश के बारे में सोचना चाहिए. मैं धार्मिक इसलिए हूं क्योंकि मुझे देश के लिए कार्य करना है, देश के लिए काम करना है. देश हमारे लिए पहले है. मेरी साधना इस लिए की वह मेरे देश हित में लगे. मेरा वैभव इसलिए है देश हित में लगे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा जैसे ही हर भारतवासी इस भाव के साथ कार्य प्रारंभ कर देगा याद रखना उसे दिन भारत को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत स्थापित करने से कोई रोक नहीं सकता.

नैमिषारण्य धाम के महत्व पर जोरमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीतापुर में नैमिषारण्य धाम के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि इसके महत्व का उल्लेख विभिन्न धार्मिक ग्रंथों में भी किया गया है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर श्री श्री जगदंबा राज राजेश्वरी मंदिर की स्थापना- प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव व नूतन देवालय के चितशक्ति द्वार का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां पूजन-अर्चना भी की.

नैमिष तीर्थ के रूप में विकसित कर रहेउन्होंने कहा कि देश, ‘‘समाज व लोक की व्यवस्था को लोककल्याण के पथ पर उन्मुख करने के लिए जिस देवी का अनुष्ठान करते हैं, वह जगदंबा राजराजेश्वरी है. नैमिष तीर्थ के महात्म्य को ध्यान में रखकर सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं. इसे तीर्थ के रूप में विकसित करने की कार्रवाई चल रही है.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि धार्मिक आयोजन सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं. धर्म केवल उपासना विधि नहीं है. धर्म अच्छे मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. धर्म शाश्वत व्यवस्था है, जिसके माध्यम से हम लोग अनुशासन, कर्तव्य व सदाचार का पाठ पढ़ते हैं.’’ उन्होंने कहा कि इनसे जुड़े नैतिक मूल्य का समन्वय ही वास्तव में धर्म है. पंथ-संप्रदाय, उपासना विधियां आएंगी-जाएंगी, लेकिन धर्म हमेशा शाश्वत रहता है. सनातन धर्म इस सृष्टि व मानवता का धर्म है.

सनातन धर्म पर खतरा आएगा तो विश्व मानवता पर खतराउन्होंने कहा, ‘‘जब तक सनातन धर्म है, विश्व मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता रहेगा. सनातन धर्म पर खतरा आएगा तो विश्व मानवता पर खतरा आएगा.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की विरासत को नया स्वरूप प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में प्रारंभ हुए कार्य अद्भुत हैं. उन्होंने कहा कि काशी में काशी विश्वनाथ को भव्य स्वरूप दिया गया. महाकाल में महालोक का भव्य स्वरूप देखने को मिलेगा. केदारपुरी व बद्रीनाथ धाम में पुनरुद्धार का कार्य चल रहा है. अयोध्या में पांच सदी के बाद कोटि-कोटि सनातन धर्मावलंबियों की आस्था को संबल प्रदान हुआ है.

हजारों स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगाआदित्यनाथ ने कहा कि ‘‘नैमिषारण्य के पुरातन वैभव को फिर से स्थापित करना धर्म के साथ अर्थ के हित में भी है. यहां का पुरातन वैभव पुर्नस्थापित होने से हजारों स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पहले सप्ताह में दो-तीन बार गया तो मैंने व्यापारियों से पूछा कि कुछ लाभ भी हो रहा है या सिर्फ भीड़ ही आ रही है तो उन्होंने बताया कि हमारा व्यापार एक सप्ताह में तीस गुना बढ़ गया है. अच्छे कार्य से समाज के हर वर्ग को लाभ होता है.
.Tags: CM Yogi Aditya Nath, Cm yogi adityanath news, Cm yogi latest news, Cm yogi news today, Latest hindi news, Sitapur news, UP news, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : February 21, 2024, 23:59 IST



Source link

You Missed

Floods in Punjab exploited by Pakistani smugglers to push drugs and weapons
Top StoriesSep 18, 2025

पंजाब में बाढ़ का फायदा उठाकर पाकिस्तानी तस्कर प्रतिबंधित पदार्थों और हथियारों को पेश करने के लिए

चंडीगढ़: पंजाब में हाल ही में हुए बाढ़ के दौरान, पाकिस्तानी तस्करों ने रावी और सतलुज नदियों के…

Nitish Kumar announces Rs 1,000 monthly aid for unemployed graduates in Bihar
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार में बेरोजगार प्रोफेशनलों के लिए नितीश कुमार ने 1,000 रुपये प्रति माह की सहायता की घोषणा की

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने…

Scroll to Top