Akash Deep Singh: रांची में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने जानकारी दी कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल आगामी मुकाबले से बाहर है. बुमराह को वर्कलोड के चलते रेस्ट दिया गया है, जबकि केएल राहुल अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं. ऐसे में बुमराह की गैरमौजूदगी में बिहार के तेज गेंदबाज आकाश दीप सिंह को रांची टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है. बता दें कि हाल ही में इंडिया ए से खेलते हुए इस तेज गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से सेलेक्टर्स का ध्यान खींचा था. ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल कर सकते हैं.
हाल ही में किया शानदार प्रदर्शन27 साल के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ हाल ही में खेले गए मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उन्हें भारत के स्क्वॉड में जगह मिली. उन्होंने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच में 6 विकेट झटके थे. वहीं, दूसरे मैच में उन्होंने 5 विकेट बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. हालांकि, तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी टीम से जुड़ चुके हैं, जिन्हें रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया था. ऐसे में वह भी एक विकल्प हैं.
फर्स्ट क्लास में ऐसे हैं आंकड़े
आकाश दीप सिंह के घरेलू क्रिकेट में अच्छे आंकड़े हैं. उन्होंने 30 फर्स्ट ला मैच अब तक खेले हैं और 104 विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं. इस फॉर्मेट में वह 4 बार 5 विकेट हॉल लेने में भी सफल रहे. वहीं, 28 लिस्ट-ए मैचों में इस गेंदबाज ने 42 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. रणजी ट्रॉफी का पिछले सीजन उनके लिए बेहद ही जबरदस्त रहा था. इस पेसर ने 10 मैच खेलते हुए 41 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल भी अपने नाम किया था. इस सीजन में वह टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे थे. आकाश दीप आईपीएल में भी 7 मैच खेल चुके हैं और 6 विकेट झटके में कामयाब रहे.
बुमराह-राहुल बाहर, मुकेश टीम से जुड़े
BCCI ने एक बयान में कहा, ‘ जसप्रीत बुमराह को रांची में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे IDFC फर्स्ट बैंक टेस्ट के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया है. यह फैसला सीरीज की अवधि और हाल के दिनों में उनके द्वारा खेले गए क्रिकेट को ध्यान में रखते हुए लिया गया था. इस बीच केएल राहुल चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. धर्मशाला में अंतिम टेस्ट मैच में उनकी भागीदारी फिटनेस पर निर्भर है. राजकोट में तीसरे टेस्ट के लिए टीम से रिलीज किए गए मुकेश कुमार रांची में टीम में शामिल हो गए हैं.’
चौथे टेस्ट के लिए भारत का अपडेटेड स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप सिंह.
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…